इस फिल्म के बाद विवेक और मनीषा दोनों ही रातों-रात स्टार बन गए. बाद में मनीषा ने खुद को बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रुप में स्थापित किया, वहीं विवेक मुशरान अपने सिनेमाई करियर में कुछ खास नहीं कर पाए.
90s में कई ऐसी फिल्में बनी जो कल्ट कही जाती हैं. इसी लिस्ट में हैं 1991 में रिलीज हुई फिल्म सौदागर भी शामिल है. इस फिल्म को भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर माना जाता है. सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई बड़े एक्टर्स थे. यह फिल्म सिनेमा के दो दिग्गजों दिलीप कुमार और राज कुमार के सालों बाद एक साथ आने के लिए जानी जाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि बचपन के दोस्त, युवावस्था में दुश्मन बन जाते हैं. फिल्म में दोनों सुपरस्टार्स ने अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, मुकेश खन्ना, अनुपम खेर और अमरीश पुरी भी अहम रोल में थे. इनके अलावा, सौदागर में लीड एक्टर विवेक मुशरान और मनीषा कोइराला थे और दोनों की ही यह पहली फिल्म थी.
इस फिल्म के बाद विवेक और मनीषा दोनों ही रातों-रात स्टार बन गए. बाद में मनीषा ने खुद को बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया, वहीं विवेक मुशरान अपने सिनेमाई करियर में कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि वे सातवां आसमान, ऐसी भी क्या जल्दी है और अनजाने जैसी फिल्मों में दिखाई दिए. लेकिन वे अपनी पहली फिल्म की सफलता को दोहरा नहीं पाए. उन्होंने जल्द ही टेलीविजन का रुख किया और स्टार प्लस के सोनपरी, ज़ी टीवी की किटी पार्टी और दूरदर्शन के दिल-ए-नादान में नजर आए.
विवेक नहीं थे फिल्म के लिए पहली पसंद
कम ही लोगों को पता होगा कि सौदागर में विवेक मुशरान के रोल के लिए वह पहली पसंद वह नहीं थे. सुभाष घई ने बताया था कि आमिर का चॉकलेटी लुक फिल्म में वासु के किरदार के लिए बिल्कुल सही था. उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि, आमिर उस समय पहले से ही स्टार थे, उन्होंने कयामत से कयामत तक और जो जीता वही सिकंदर जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. उन्हें लगा कि फिल्म में वासु का किरदार बहुत छोटा है. आमिर ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और यह रोल डेब्यूटेंट विवेक मुशरान को मिल गया.
बता दें कि सौदागर में दो परिवारों के बीच झगड़े को दिखाया गया था, जिनके मुखिया दिलीप कुमार और राज कुमार थे. जो बचपन में दोस्त हुआ करते थे. फिल्म में लोकप्रिय गाना इलू इलू काफी पॉपुलर हुआ था.
NDTV India – Latest
More Stories
ब्रिटेन में जयशंकर की सुरक्षा में सेंध को लेकर भारत ने की निंदा, ब्रिटिश उच्चायोग से भी जताया विरोध
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भाई गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?
चायवाले से लेकर राजीव गांधी के फेल होने तक… बहुत लंबी है मणिशंकर अय्यर के विवादित बयानों की फेहरिस्त