December 21, 2024
Aap के सुखबीर सिंह दलाल बीजेपी में हुए शामिल

AAP के सुखबीर सिंह दलाल बीजेपी में हुए शामिल​

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के नेता सुखबीर सिंह दलाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में वो बीजेपी में शामिल हुए.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के नेता सुखबीर सिंह दलाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में वो बीजेपी में शामिल हुए.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं पार्टी ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक आशीष सूद की उपस्थिति में आज मुंडका से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक डॉ सुखवीर सिंह दलाल एवं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 6 बार के सदस्य सरदार बलबीर सिंह अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर निगम पार्षद बहन प्रीति, मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर एवं पूर्व विधायक श्री नितीन त्यागी उपस्थित थे. बता दें सरदार बलबीर सिंह एवं पार्षद बहन प्रीति दोनों शाहदरा से ‘आप’ प्रत्याशी सरदार जितेंद्र सिंह शंटी के सगे भाई बहन हैं.

केजरीवाल सरकार ने सिर्फ झूठ बोलने का काम किया

भाजपा में शामिल हुए गणमान्यों को सदस्यता दिलाते हुए वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि सरदार बलबीर सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में जो काम कर रहे हैं, वह काफी सराहनीय है लेकिन दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले दस सालों में सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर भी उन्होंने सिर्फ झूठ ही बोला है. 2100 करोड़ रुपये की लागत से कागजों पर बनने वाली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में कुलपति से लेकर प्रोफेसर सभी लगा दिए गए हैं और उन्हें पिछले पांच सालों से पैसे भी दिए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ईट नहीं लगी है.

सचदेवा ने कहा है कि मोदी सरकार की एक खासियत है कि वह जिस भी योजना का शिलान्यास करते हैं उसका उदघाटन भी करते हैं. उन्होंने कहा कि आज सरदार बलबीर सिंह का नाम ऐसा कोई पंजाबी परिवार नहीं है, जो नहीं जानता हो. इसलिए दिल्ली का दर्द वही समझ सकता है जो दिल्ली का हो. इसी तरह डा. सुखवीर सिंह दलाल दिल्ली देहात का एक प्रतिष्ठित नाम हैं.

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने ना ही दिल्ली की जनता और दिल्ली के विकास के लिए कुछ किया और जो लोग आम आदमी पार्टी के साथ भ्रष्टाचार मुक्त आंदोलन के नाम पर जुड़े थे, वह एक एक करके छोड़ते जा रहे हैं. केजरीवाल के बहकावे में आकर लोगों ने दिल्ली के सुधार में योगदान देने और समाज की सेवा करने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ आए लेकिन केजरीवाल के साथ उन सभी गणमान्यों को घुटन होने लगी और वह एक एक करके पार्टी को छोड़ रहे हैं.

आशीष सूद ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़े नाम और दिल्ली देहात में कई सारे काम करने वाले गणमान्य नेता भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं, यह भाजपा के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनी हो, शिक्षा हो या फिर दिल्ली देहात में ग्रामीणों के लिए काम करना हो, यह भाजपा की पहली प्राथमिकता रही है और मुझे विश्वास है कि बलबीर सिंह और डॉ सुखवीर सिंह दलाल के भाजपा में शामिल होने से इसे और बढ़ावा मिलेगा.

सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि आज एक ओर दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार चल रही है जो भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है और दूसरी तरफ केन्द्र में मोदी सरकार है जिन्होंने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का सम्मान बढ़ाया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.