प्रताप सिंह बाजवा के इस दावे ने पंजाब की राजनीति को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने पंजाब सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पंजाब विधानसभा सत्र के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संपर्क में होने की बात कही है. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के 30 से 35 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि भगवंत मान के साथ आज विधायकों की दिक्कत है. उनके पास अब पहले के मुकाबले कम विधायकों का समर्थन है.
प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हजारों करोड़ रुपये हवाला के जरिए ऑस्ट्रेलिया व दूसरे देशों में भेजे गए हैं. इसमें सीएलयू और शराब का पैसा बड़े पैमाने पर है. साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरिवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली का मॉडल है लूटने का है और ये वहां से एक्सपर्टिज लेकर आएं हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पहलगाम हमले के आतंकवादी अभी भी दक्षिण कश्मीर में मौजूद, उनके पास है खाना और अन्य सामान: सूत्र
एयर इंडिया को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र प्रतिबंध के कारण 600 मिलियन डॉलर का हो सकता है नुकसान: रिपोर्ट
भूवनेश्वर के KIIT छात्रवास में एक नेपाली छात्रा ने की आत्महत्या, 3 महीने में ऐसी दूसरी घटना