Adani Group Stocks: शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स, अदाणी टोटल गैस, अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे था.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली. आज के ट्रेडिंग सेशन में अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स, अदाणी टोटल गैस, अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे था.
9 बजकर 22 मिनट पर अदाणी ग्रीन एनर्जी ने सबसे ज्यादा 2.18% की उछाल दर्ज की और यह 1,069.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स 1.27% की बढ़त के साथ 819.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
इसके अलावा अदाणी पावर 1.26% की बढ़त के साथ 528.35 रुपये पर, अदाणी टोटल गैस 0.99% की बढ़त के साथ 741.75 रुपये पर, अदाणी पोर्ट्स 0.62% की बढ़त के साथ 1,233.55 रुपये पर और अदाणी एंटरप्राइजेज 0.13% की हल्की बढ़त के साथ 2,601.00 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.
#AdaniGroup के शेयरों में तेजी, #AdaniEnergy में करीब 2% की तेजी
Live पढ़ें: https://t.co/aFY31P4s5C pic.twitter.com/yzbKegBYcm
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) January 3, 2025
वहीं, अन्य शेयरों की बात करें तो एसीसी और एनडीटीवी के शेयरों में भी मामूली बढ़त दर्ज हुई.
NDTV India – Latest
More Stories
अखिलेश यादव के चाचा का निधन, लंबे समय से बीमार थे राजपाल यादव, आज सैफई में होगा अंतिम संस्कार
Explainer : क्या HMPV से है कोरोना जैसा खतरा? जानें इस वायरस के बारे में पूरी जानकारी
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए आपके शहर में आज क्या है नए रेट्स