नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर एक बार फिर दिल्ली आतंकी हमला (Alert in Delhi) का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट पर रख दिया है। राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के पहले ड्रोन से हमले की साजिश रची गई है।
खुफिया एजेंसियों ने चेताया है कि आतंकी ‘ड्रोन जेहाद‘ कर दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं। 15 अगस्त से पहले दिल्ली को दहलाने की नापाक साजिश रच रहे हैं।
5 अगस्त को विशेष अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो 5 अगस्त सबसे संवेदनशील दिन है। वजह यह है कि इसी दिन जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। आतंकियों की साजिश को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों (Alert in Delhi) ने लाल किले से लेकर सभी प्रमुख स्थलों व सार्वजनिक स्थलों की निगरानी बढ़ा दी है।
ड्रोन हमले से बचने के लिए विशेष ट्रेनिंग
दिल्ली पुलिस को ड्रोन हमले के खतरे से निपटने के लिए पहली बार विशेष ट्रेनिंग दी गई है। इसमें ‘सॉफ्ट किल‘ व ‘हार्ड किल‘ ट्रेनिंग शामिल है। इस ट्रेनिंग में बताया गया है कि अगर कोई संदिग्ध ड्रोन दिल्ली या उसकी सीमा पर नजर आएगा तो उसे जाम करना है या फिर उसे उड़ा देना है।
More Stories
OTT पर कतई मिस ना करें ये 5 स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज, दूसरी वाले शो का आ रहा है तीसरा सीजन
पिता का उठा साया तो 9 साल की उम्र से संभाली घर की जिम्मेदारियां, गरीबी ने छुड़वाया स्कूल, इनके जैसा नहीं है आजतक कोई
रूस-यूक्रेन युद्ध : रूस ने परमाणु हमला तो क्या और कितनी होगी तबाही, सारी डिटेल समझें