Assembly Election 2023 dates: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान: जानिए कब पड़ेंगे वोट

Assembly Election Dates: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने 5 राज्यों के तारीखों का ऐलान किया। मिजोरम 7 नवंबर को 1 फेज में वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो फेज में वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक फेज में वोटिंग होगी। राजस्थान 23 नवंबर 1 फेज में वोटिंग होगी। तेलंगाना में 30 नवंबर को 1 फेज में वोटिंग होगी। 03 दिसंबर को सभी 5 राज्यों के चुनावी रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

किस राज्य में कब होंगे विधानसभा चुनाव

  • मिजोरम- 7 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट
  • छत्तीसगढ़- 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को रिजल्ट
  • मध्य प्रदेश- 17 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट
  • राजस्थान- 23 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट
  • तेलंगाना- 30 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट

किस राज्य में कब खत्म होगा कार्यकाल

मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं, जिसका कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त हो रहा है। इसी तरह से 200 सीटों वाली राजस्थान, 119 सीटों वाले तेलंगाना, 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ का कार्यकाल भी जनवरी में खत्म हो रहा है। जबकि 40 सदस्यों वाले मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इसी साल दिसंबर में खत्म हो जाएगा।