#BanegaSwasthIndia टेलीथॉन सीजन 11 लॉन्च: ‘वन वर्ल्ड हाइजीन’ की ओर एक कदम​

 साल 2014 से, एनडीटीवी-डेटॉल ‘स्वस्थ’ बदलाव में सबसे आगे रहा है. 10 सालों तक इस कैंपेन (BanegaSwasthIndia) ने जीवन को प्रभावित किया, आदतों को बदला और राष्ट्र को स्वस्थ्य बनने के लिए प्रेरित किया.

एनडीटीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले पब्लिक हेल्थ कैंपेन (NDTV Public Health Campaign) का 11वां सीज़न शुरू हो रहा है.

‘बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान’ एनडीटीवी और डेटॉल के बीच एक सहयोग है, जो स्वच्छ और स्वस्थ भारत को बढ़ावा देता है. पिछले दस सालों से यह अभियान (Banega Swasth India) भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक बनकर उभरा है. बुधवार को इसका 11वां सीजन शुरू हो रहा है. साल 2014 से, एनडीटीवी-डेटॉल ‘स्वस्थ’ बदलाव में सबसे आगे रहा है. 10 सालों के इस कैंपेन ने जीवन को प्रभावित किया, आदतों को बदला और राष्ट्र को स्वस्थ्य बनने के लिए प्रेरित किया.

अपने 11वें साल में बीएसआई कैंपेन की धड़कन, ‘वन वर्ल्ड हाइजीन – स्वस्थ कल के लिए वैश्विक एकता को बढ़ावा देना’ के साथ बदलाव की यात्रा जारी रख रहा है.

Watch LIVE the launch of NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 कैंपेन के एम्बेसेडर आयुष्मान खुराना के साथ, 2 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे (आईएसटी) https://swachhindia.ndtv.com/ के साथ जुड़िए

 NDTV India – Latest 

Related Post