Bank Holidays 2025: होली पर कब और कहां बंद रहेंगे बैंक? जानें आपके शहर में किस दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी​

 Holi Bank Holiday 2025: भारतीय रिजर्व बैंक  की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार, पब्लिक हॉलिडे और कुछ राज्यों में होने वाले त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं.    

Bank Holidays In March 2025: होली का त्योहार नजदीक है, और ऐसे में लोग बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं. लेकिन त्योहार के चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. क्या आप जानत हैं कि होली के मौके पर आपके शहर में बैंक खुला है या बंद? अगर आप भी बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले ये जानकारी जरूर पढ़ लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. 

क्या होली के दिन बैंक बंद रहेंगे?

RBI के बैंक हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, मार्च 2025 में होली के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, इस हफ्ते होली के साथ एक या दो नहीं बल्कि पूरे चार दिन तक बैंकों में छुट्टी रहेगी. ऐसे में कब-कब और कहां बैंक बंद रहेंगे ये जानना बेहद जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं…

13 मार्च को कहां बंद रहेंगे बैंक?

13 मार्च को होलिका दहन और अट्टुकल पोंगाला का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद रहेंगे. लेकिन दिल्ली, मुंबई और बाकी राज्यों में इस दिन बैंक खुले रहेंगे.  

14 मार्च को देशभर में बैंकों की छुट्टी

14 मार्च को रंगों वाली होली (धुलैंडी) पूरे देश में मनाई जाएगी. इस दिन लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड में बैंक खुले रहेंगे.  

15 मार्च को भी कुछ जगहों पर बैंक रहेंगे बंद

कुछ राज्यों में होली 15 मार्च को मनाई जाएगी. इसलिए अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में इस दिन बैंक बंद रहेंगे.  

16 मार्च को रहेगा साप्ताहिक अवकाश

16 मार्च को रविवार है, इसलिए इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.  

बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक करें

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो पहले ही प्लान कर लें. 13 से 16 मार्च तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रह सकते हैं, इसलिए अपनी जरूरत के हिसाब से पहले से तैयारी कर लें.

मार्च में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक  की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट (List of RBI Bank Holidays 2025) के मुताबिक, मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार, पब्लिक हॉलिडे और कुछ राज्यों में होने वाले त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं.    
 

 NDTV India – Latest