Tajinder Bagga Evicted From Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में पिछले कई हफ्तों से इविक्शन नहीं देखने को मिल रहा है, जिसके चलते अविनाश मिश्रा ने भी मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.
Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 में पिछले कई हफ्तों से इविक्शन नहीं देखने को मिल रहा है, जिसके चलते अविनाश मिश्रा ने भी मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि जब भी उनके ग्रुप से कोई इविक्शन होता है तो एलिमिनेशन हो जाता है. लेकिन जब करण वीर मेहरा और उनका ग्रुप नॉमिनेट होता है तो इविक्शन नहीं होता. लेकिन इस बार इविक्शन हो गया है और खास बात यह है कि अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डिसेना और श्रुतिका अर्जुन के खास दोस्त तजिंदर बग्गा का बिग बॉस 18 से इस हफ्ते वीकेंड का वार पर पत्ता कट गया है.
बिग बॉस का अपडेट देने वाले बिग बॉस तक के एक्स अकाउंट पर लिखा कि तजिंदर बग्गा शो से इविक्ट हो गए हैं, जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स ने अपना खूब रिएक्शन दिया है. एक ने लिखा कि आखिरकार कोई तो बाहर गया. दूसरे ने लिखा, बग्गा जी को काफी समय पहले बाहर करना था. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि अविनाश मिश्रा की बात सही हो गई, जो मेकर्स के बारे में उन्होंने कहा था.
तजिंदर बग्गा शो के शुरूआती हफ्तों में काफी शांत नजर आए थे. हालांकि जब करणवीर मेहरा से उनकी लड़ाई हुई तो वह काफी एक्टिव नजर आने लगे. वहीं तंज करते और शायरियां कसते हुए उन्हें देखा गया. लेकिन फिर कुछ हफ्तों से उनका कॉन्ट्रिब्यूशन शो में नहीं दिखा, जिसके चलते अब उनका इविक्शन हो गया है.
गौरतलब है कि इस हफ्ते के वीकेंड का वार पर सलमान खान नजर आने वाले हैं और घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखने वाले हैं. इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट तजिंदर बग्गा, विवियन डिसेना, ईडन रोज, दिग्विज्य राठी और चाहत पांडे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
3,400 करोड़ रुपये का मनी-लेंडिंग बिजनेस, फिर भी इकॉनमी क्लास में सफर करता है ये एक्टर
बॉलीवुड का सुपरस्टार है ये एक्टर लेकिन 2024 में नहीं दे पाया एक भी हिट, चार फिल्मों को कर डूबाए 880 करोड़ रुपये
पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, STF के इंस्पेक्टर दिवाकर को लगी गोली