December 20, 2024
Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: फिनाले से पहले धड़ाधड़ होगा कंटेस्टेंट का इविक्शन, बीच हफ्ते में कटा स्ट्रॉन्ग प्लेयर का पत्ता

Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: फिनाले से पहले धड़ाधड़ होगा कंटेस्टेंट का इविक्शन, बीच हफ्ते में कटा स्ट्रॉन्ग प्लेयर का पत्ता​

Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: बिग बॉस 18 का फिनाले जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे दर्शकों को एक्साइटमेंट ये लेकर है कि कौन कौन इस रेस से बाहर होगा.

Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: बिग बॉस 18 का फिनाले जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे दर्शकों को एक्साइटमेंट ये लेकर है कि कौन कौन इस रेस से बाहर होगा.

Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: बिग बॉस 18 का फिनाले जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे दर्शकों को एक्साइटमेंट ये लेकर है कि कौन कौन इस रेस से बाहर होगा. हालांकि बीते कुछ हफ्तों से नो इविक्शन के बाद तजिंदर बग्गा शो से इविक्ट हो गए थे. लेकिन अब एक और शॉकिंग इविक्शन का अपडेट सामने आया है, जो कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड 13 कंटेस्टेंट में से देखने को मिला है. दरअसल, बिग बॉस ने टाइम गॉड कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन से कहा था कि घर में कॉन्ट्रिब्यूशन में वह उन कंटेस्टेंट का नाम लें. इसके बाद बॉटम 6 में श्रुतिका ने चाहत पांडे, कशिश कपूर, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी, ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा का नाम दिया, जिसके चलते बिग बॉस ने घरवालों को इविक्शन की पावर दी कि वह किसे इविक्ट करना चाहते हैं.

बिग बॉस तक के मुताबिक, इसके चलते चुम दरंग, करणवीर, चाहत, दिग्विजय ने यामिनी मल्होत्रा का नाम लिया. जबकि शिल्पा शिरोड़कर ने ईडन का नाम लिया. तो वहीं रजत दलाल, विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, सारा आरफीन खान, कशिश, ईशा सिंह, ईडन रोज और यामिनी मल्होत्रा ने दिग्विजय राठी का नाम लिया, जिसके चलते सबसे ज्यादा घरवालों द्वारा वोट किए जाने पर दिग्विजय शो से इविक्ट हो गए हैं.

? Bigg Boss asked the contestants to name one who should get evicted amongst Bottom-6

☆ Chum, Karanveer, Chahat, Digvijay named Yamini
☆ Shilpa named Eiden
☆ Rajat, Vivian, Avinash, Sara, Kashish, Eisha, Edin, & Yamini named Digvijay

Digvijay Rathee gets EVICTED!

— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) December 19, 2024

इसका एक अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें घरवालों द्वारा इविक्ट किए जाने के बाद कई घरवालों को इमोशनल होते हुए भी देखा जा सकता है.इस इविक्शन से फैंस काफी शॉक्ड नजर आ रहे हैं. वहीं मेकर्स को इसके चलते ट्रोल करते दिख रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, बिग बॉस खेल गए. नपती दिग्विजय राठी चला गया आखिर. बहुत भौंक रहा था हर दिन गुंडा गुंडा बोलके हमारे रजत दलाल को. दूसरे यूजर ने लिखा, यह बहुत शॉकिंग है मेकर्स ने षड़यंत्र रच कर दिग्विजय को बाहर किया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.