BPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी निकाली है.अगर आप इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Sarkari Naukri: अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, और एक टीचिंग जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी निकाली है.अगर आप इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के जरिए कुल 1711 को भरा जाएगा.
इन डिपार्टमेंट के लिए निकली वैकेंसी
आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2025 है. इस भर्तियों के जरिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के लिए की जाएंगी. मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के 25 विभागों (स्पेशियलिटी) के लिए वैकेंसी जारी की गई है. सबसे ज्यादा एनेस्थिसियोलॉजिस्ट विभाग में वैकेंसी निकली है, इसके लिए 125 पदों को भरा जाएगा. इसके बाद औषधी विभाग 120, स्त्री रोग एवं प्रसव में 120 और शिशु रोग में 106 भरा जाएगा. वैकेंसी डिटेल्स की पूरी जानकारी आगे दी गई है.
Bihar Assistant Professor Vacancy: कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए संबंधित फील्ड में MDMS|DNB MDS की योग्यता होनी चाहिए. साथ ही ये भी कहा गया है कि एमडी एमएस की डिग्री के अलावा मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर का तीन साल का अनुभव होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है.Bihar Assistant Professor Vacancy Notification
वैकेंसी डिटेल्स
एनाटॉमी – 69
एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (निश्चेतना) – 125
बायोकेमिस्ट्री – 60
औषधि – 120
पीएसएम – 56
पैथोलॉजी – 84
शिशु रोग – 106
पीएमआर – 43
रेडियोलॉजी – 73
चर्म व रति रोग- 67
टीबी एंड चेस्ट – 68
जेरियाट्रिक्स – 36
रेडियोथेरेपी- 76
दंत रोग – 23
नेत्र रोग – 64
नाक, कान व गला – 65
एफएमटी – 59
माइक्रोबायोलॉजी – 60
स्पोर्ट्स मेडिसिन – 03
इमरजेंसी मेडिसिन – 74
हड्डी रोग – 76
स्त्री रोग एवं प्रसव – 120
मनोरोग – 63
फिजियोलॉजी – 62
फार्माकोलॉजी – 59
सैलरी – 15600-39100, ग्रेड पे – 6600
NDTV India – Latest
More Stories
रॉ के पूर्व चीफ ने फारूख अब्दुल्ला को क्यों बताया कश्मीर में सबसे बड़ा राष्ट्रवादी?
कहीं बारिश तो कहीं गर्मी करेगी परेशान! जानें अपने शहर के मौसम का हाल
बिहार में आज महागठबंधन के नेताओं की बड़ी बैठक, चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा