बीजेपी ने Lok Sabha Election 2024 के लिए चौथी लिस्ट की जारी, विरुधनगर से अभिनेत्री राधिका को बनाया प्रत्याशी

BJP 4th List for Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी की है। चौथी लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु के विरुधनगर से अभिनेत्री राधिका सरथ कुमार को प्रत्याशी बनाया है।

तमिलनाडु में भाजपा ने इन्हें दिया टिकट

  • विरुधनगर- राधिका सरथकुमार
  • चिदंबरम (एससी)-पी कार्थियायिनी
  • मदुरै- प्रोफेसर रामा श्रीनिवासन
  • तिरुवल्लुर- पोन वी बालगणपति
  • चेन्नई उत्तर- आरसी पॉल कनगराज
  • तिरुवन्नामलाई- ए अश्वत्थमन
  • नमक्कल- डॉ. केपी रामलिंगम
  • तिरुप्पुर- एपी मुरुगानंदम
  • पोलाची- के वसंतराजन
  • करूर- वीवी सेंथिलनाथन
  • नागपट्टिनम (एससी)- एसजीएम रमेश
  • तंजावुर-एम मुरुगानंदम
  • शिवगंगा-डॉ देवनाथन यादव
  • तेनकासी (एससी)- बी जॉन पांडियन

एक भी सीट पर नहीं जीती थी बीजेपी

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं। 2019 के आम चुनाव में इस राज्य में भाजपा का खाता पूरी तरह खाली रही था। भाजपा AIADMK और PMK पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी, लेकिन उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। 2014 के आम चुनाव में बीजेपी को राज्य के कन्याकुमारी सीट से जीत मिली थी।