बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा को लेकर एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), बिहार सरकार में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल) के पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल में कोई संशोधन नहीं किया गया है.
BPSC Assistant Engineer exam 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा को लेकर एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), बिहार सरकार में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल) के पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल में कोई संशोधन नहीं किया गया है. बीपीएससी अधिसूचना के अनुसार, असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि पहले यह परीक्षा 20 से 22 सितंबर तक आयोजित होने वाली थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था.
बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का उद्देश्य कुल 118 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 113 रिक्तियां सहायक अभियंता (सिविल) के पद के लिए और 5 सहायक अभियंता (मैकेनिकल) के पद के लिए हैं.
NDTV India – Latest