BSEB 10th Result: 500 में 489 अंक लाकर बिहार 10वीं की परीक्षा में स्टेट टॉपर बनी समस्तीपुर की बेटी साक्षी ने बताया कि अभी तो यह पहला पड़ाव है. आगे और अच्छा करना है.
BSEB 10th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शनिवार को 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. इस परीक्षा में समस्तीपुर की बेटी साक्षी ने टॉप किया है. साक्षी को 500 में से 489 अंक मिले. साक्षी के साथ-साथ बेतिया की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा ने भी इस परीक्षा को टॉप किया है. इन तीनों को एक ही बराबर 489 अंक मिले. इन तीनों की रैंक भी नंबर-1 है. 500 में 489 अंक लाकर बिहार बोर्ड परीक्षा को टॉप करने वाली समस्तीपुर की बेटी साक्षी की कहानी कुछ अलग है.
साक्षी के पिता बढ़ई, मजदूरी कर चलाते है परिवार
साक्षी बेहद सामान्य परिवार से आती हैं. साक्षी के पिता बढ़ई हैं, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. साक्षी समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत जोगिया गांव की रहने वाली हैं. साक्षी जेपीएनस उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा है, उसका नाम टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है.

साक्षी ने कहा- माता-पिता और गुरुजनों के योगदान से टॉपर
साक्षी के पिता राम नरेश शर्मा बढ़ई मिस्त्री का काम हैं. वे मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं. साक्षी ने बातचीत में बताया की टॉपर बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं पहले स्थान पर आई हूं. मेरी सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का काफी योगदान रहा. स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन के कारण मैं टॉपर बन पाई.

साक्षी दो बहन और एक भाई है. साक्षी की सफलता पर पिता ने कहा परेशानी तो बहुत हुई. लेकिन बेटी की कामयाबी ने खुशी से भर दिया है. अब वो आगे जो पढ़ाई करना चाहेगी, हम जहां तक सक्षम होंगे जरूर करवाएंगे.
यह पहला पड़ाव, आगे और अच्छा करना हैः साक्षी
साक्षी ने आगे कहा कि अभी तो यह पहला पड़ाव है. आगे और अच्छा करना है. कितने घंटे पढ़ाई करने के सवाल पर साक्षी ने कहा कि मैं समय देखकर नहीं पढ़ती थी. जब मन करता था मैं पढ़ाई करती थी. सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया था. वहीं बेटी की सफलता पर माता-पिता व दादा-दादी समेत अन्य परिजन काफी खुश हैं.
(समस्तीपुर से अविनाश कुमार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें –Bihar Board 10th Topper 2025 : बिहार बोर्ड 10वीं के तीन टॉपर, बेटियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर लिस्ट
NDTV India – Latest
More Stories
ये क्या! रेड 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने पकड़ी ये बड़ी गलती, कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
अंजलि अरोड़ा ने जाट फिल्म के ‘टच किया’ गाने पर किया ऐसा डांस, लोग बार-बार देख रहे वीडियो, बोले- उर्वशी को छोड़ा पीछे
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट