November 20, 2024
New Parliament building

संसद में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों के आरक्षण को कैबिनेट की मंजूरी, नई संसद में पेश किया जाएगा बिल

27 साल से लंबित महिला आरक्षण विधेयक को साल 2010 में संसद में पेश किया गया था।

Cabinet meet amid Parliament special session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग सोमवार को हुई। सोमवार को शुरू हुए संसद के स्पेशल सेशन के बीच बुलाई गई कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के संकेत हैं। कैबिनेट सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में महिला आरक्षण विधेयक पास कर लिया गया है। संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार, महिला आरक्षण बिल पेश करेगी। हालांकि, डेढ़ घंटे चली मीटिंग के बाद कोई अधिकारिक ब्रीफिंग नहीं की गई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार को संसद में इस बिल को पेश किया जाएगा।

27 साल से लंबित बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी

करीब 27 साल पहले महिला आरक्षण विधेयक लाया गया था। हालांकि, 27 साल से लंबित महिला आरक्षण विधेयक को साल 2010 में संसद में पेश किया गया था। भारी हंगामा के बीच उस समय यह विधेयक राज्यसभा में पारित तो हो गया था लेकिन लोकसभा में पास नहीं होने की वजह से विधेयक रद्द हो गया था। कांग्रेस और बीजेपी महिला आरक्षण बिल के समर्थन में हमेशा रहे हैं लेकिन महिला आरक्षण में ओबीसी कोटा को लेकर इसका विरोध होता रहा है। बीते दिनों सोानिया गांधी द्वारा पीएम मोदी को लिखे पत्र में भी महिला आरक्षण विधेयक पेश करने और पास कराने का अनुरोध किया गया था। सोनिया गांधी ने कांग्रेस द्वारा समर्थन की भी बात कही गई थी।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.