Car Price Hike 2025: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर इस समय कच्चे माल की बढ़ती लागत, लॉजिस्टिक खर्चों में बढ़ोतरी और सप्लाई चेन में दिक्कतों जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है. बढ़ती इनपुट लागत और सप्लाई चेन के दबाव के चलते अन्य वाहन कंपनियां भी जल्द ही कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं.
Car Prices Hike:अगर आप इस साल नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और सप्लाई चेन की चुनौतियों के चलते कई वाहन निर्माता कंपनियां अप्रैल 2025 से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने जा रही हैं. किआ इंडिया, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसी दिग्गज कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.
ऐसे में अगर आप नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं, तो मार्च के अंत तक बुकिंग करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
किआ इंडिया ने किया दाम बढ़ाने का ऐलान
किआ इंडिया ने 18 मार्च को घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की वृद्धि करेगी. कंपनी ने बढ़ते प्रोडक्शन कॉस्ट और सप्लाई चेन में बढ़ते खर्च के चलते ये फैसले लिया है.
क्यों बढ़ रही हैं किआ की गाड़ियों की कीमतें?
किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बरार ने कहा,”हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता और शानदार फीचर्स वाली गाड़ियां देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. लेकिन बढ़ती इनपुट कॉस्ट की वजह से हमें 1 अप्रैल से सभी मॉडल्स की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करनी पड़ेगी.”
टाटा मोटर्स भी बढ़ा रही कीमतें
किआ से पहले टाटा मोटर्स ने 17 मार्च को घोषणा की थी कि वह अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करेगी. नई कीमतें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी.
टाटा मोटर्स ने क्यों बढ़ाए दाम?
कंपनी ने बयान में कहा कि,”हमारी कमर्शियल गाड़ियों की इनपुट लागत बढ़ रही है, जिसे देखते हुए हमें कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं. हालांकि, अलग-अलग मॉडल्स और वेरिएंट के हिसाब से यह बढ़ोतरी अलग-अलग होगी.”
बता दें कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर इस समय कच्चे माल की बढ़ती लागत, लॉजिस्टिक खर्चों में बढ़ोतरी और सप्लाई चेन में दिक्कतों जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है.
मारुति सुजुकी ने पहले ही किया था कीमतें बढ़ाने का ऐलान
टाटा मोटर्स से पहले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भी घोषणा की थी कि वह अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी. मारुति ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत, ऑपरेशनल खर्च और महंगाई के कारण दाम बढ़ाना जरूरी हो गया है. कंपनी लागत को कम करने के हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन बढ़ते खर्चों का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है.
क्या अन्य कंपनियां भी बढ़ाएंगी कीमतें?
टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अन्य वाहन निर्माता कंपनियां भी जल्द ही इसी तरह के फैसले ले सकती हैं.
क्या अभी कार खरीदना फायदेमंद रहेगा?
ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो मार्च के अंत से पहले बुकिंग करना बेहतर हो सकता है.क्योंकि अप्रैल 2025 से किआ, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी समेत कई कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ाने जा रही हैं.अप्रैल के बाद कीमतें बढ़ जाएंगी और आपको ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
दिशा पाटनी की बहन ने बचाई छोटी सी बच्ची की जान, खंडहर में फेंक कर चले गए थे मां-बाप!
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: आज आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
कर्नाटक के पूर्व DG ओम प्रकाश का उनके घर पर मर्डर, खून से लथपथ मिली लाश, मचा हड़कंप