CAT Result 2024: इस बार कैट परीक्षा में तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराई है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार कैट कट-ऑफ 2024 में वृद्धि होगी.
CAT Cut-Off 2024: कैट 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया गया था. इस साल कैट (CAT 2024) परीक्षा में लगभग 3.29 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता (IIM Calcutta) जल्द ही कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैट 2024 के नतीजे अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे. हालांकि अब तक संस्थान ने रिजल्ट की तारीख और समय जारी नहीं की है. वहीं विशेषज्ञों की राय में इस बार कैट कट-ऑफ 2024 में वृद्धि होने की उम्मीद है, क्योंकि इस बार एमबीए प्रवेश परीक्षा पिछले वर्षों की परीक्षाओं की तुलना में थोड़ा आसान थी. जैसा कि सभी जानते हैं जब परीक्षा आसान होती है तो कट-ऑफ ऊपर जाता है.
IGNOU जनवरी री-रजिस्ट्रेशन, यूजी और पीजी कोर्सों के लिए 31 जनवरी तक करें Apply
कैट कट-ऑफ कई कारकों पर आधारित होता है, जैसे प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर, उम्मीदवारों की संख्या, सीट की उपलब्धता और पिछले वर्ष के कट-ऑफ रुझान. विशेषज्ञों की राय में इस बार टॉप आईआईएम के लिए अपेक्षित कैट 2024 कट-ऑफ कुछ ऐसा होगा.
CTET Admit Card 2024: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
कैट कट-ऑफ 2024
आईआईएम अहमदाबाद के लिए कट-ऑफ 99-100, आईआईएम बेंग्लोर के लिए कट-ऑफ 99-100, आईआईएम कलकत्ता के लिए कटऑफ 99, आईआईएम लखनऊ के लिए 97+, आईआईएम इंदौर के लिए 97+, आईआईएम कोझीकोड के लिए कट-ऑफ 97 से 98, आईआईएम अमृतसर के लिए 95+, आईआईएम नागपुर के लिए 95+, आईआईएम संबलपुर के लिए 95+, आईआईएम त्रिची के लिए 94, आईआईएम रायपुर के लिए कट-ऑफ 94 पर्सेंटाइल, आईआईएम रांची के लिए 94, आईआईएम काशीपुर के लिए 94, आईआईएम विजाग के लिए 92, आईआईएम उदयपुर के लिए 92, आईआईएम बोधगया के लिए 92, आईआईएम शिलांग के लिए 90, आईआईएम सिरमौर के लिए 95, आईआईएम रोहतक के लिए 95 और आईआईएम मुंबई के लिए कैट कट-ऑफ 97 पर्सेंटाइल हो सकता है.
आईआईएम एडमिशन
कैट कट-ऑफ 2024 क्राइटेरिया को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, तब जाकर उम्मीदवारों को आईआईएम में एडमिशन मिलेगा.
आईआईएम में सीटें
कैटेगरीवाइज आईआईएम में सीटों की बात करें तो ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 27 प्रतिशत, एससी के लिए 15 प्रतिशत, एसटी के लिए 7.5 प्रतिशत और पीडब्लूडी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 प्रतिशत सीटें हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
एचएमपीवी के उपचार में एंटीबायोटिक्स का कोई प्रभाव नहीं : डॉ. रणदीप गुलेरिया
शादी का अनोखा फरमान, DJ की धुन पर नहीं टकराएंगे जाम…तो हो जाएंगे मालामाल
कौन हैं अनीता आनंद जो बन सकती हैं कनाडा की प्रधानमंत्री, भारत से भी खास रिश्ता