How To Get Rid Of Teeth Cavity: लंबे समय से टूथ कैविटीज की समस्या से हैं परेशान तो इन सिंपल घरेलू उपायों को अपना कर इससे राहत पा सकते हैं.
Teeth Cavity Remedies in Hindi: आज के समय टूथ कैविटीज की समस्या काफी देखी जा सकती है. बच्चे से लेकर बड़े तक इस समस्या से जूझ रहे हैं. दरअसल इसकी एक वजह हमारी खराब लाइफस्टाइल और खान भी है. आपको बता दें कि दांतों में छोटे काले गड्ढे होते हैं जिन्हें दांतों के कीड़े कहा जाता है. सड़न के कारण यह दांतों को खोखला करने लगते हैं. असल में कैविटीज (Cavities) के कई कारण हो सकते हैं. दांतों का साफ ना होना, मुंह में बैक्टीरियल इंफेक्शन, मीठी चीजों का ज्यादा सेवन, या हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या. लंबे समय तक टूथ कैविटी से दांत खराब होने लगते हैं. अगर आप भी इस समस्या से बचना चाहते हैं तो किचन में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
दांतों के कीड़ों से कैसे छुटकारा पाएं- (Dant Ke Kide Kaise Hataye)
1. लौंग-(Clove)
लौंग किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे कई तरह की डिशेज में स्वाद और सुगंध के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन लौंग का सिर्फ इतना ही काम नहीं है. लौंग के सेवन और इसके तेल से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. लौंग में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो दांत दर्द कम करने और कीड़ों से राहत दिलाने में मददगार हैं.
ये भी पढ़ें-कुल्ला करते ही बासी मुंह चबा लें ये हरी पत्तियां, आस-पास भी नहीं फटकेंगी ये 4 समस्याएं
2. लहसुन (Garlic)
लहसुन को कई तरह की डिशेज में तड़के के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. लहसुन को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लहसुन में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण इसे एक बेहतरीन पेनकिलर बनाते हैं, जो दांतों के दर्द और कीड़ों से राहत दिला सकते हैं. दांतों के कीड़ों को दूर करने के लिए आप लहसुन को कच्चा खा चबा सकते हैं.
3. नारियल का तेल- (Coconut Oil)
नारियल का तेल कॉटन की मदद से कीड़े वाली जगह पर रखने से दांतों का प्लॉक, बैक्टीरिया, मुंह की बदबू, और सड़न से राहत मिलती है.
हेपेटाइटिस बी: लक्षण, कारण और उपचार | Hepatitis B: Symptoms, Causes & Treatment
NDTV India – Latest
More Stories
यूपी के पोटेंशियल के प्रदर्शन और ब्रांडिंग का सर्वोत्तम समय है महाकुंभ : CM योगी
AI की मदद से शख्स ने सोते समय किए 1,000 नौकरियों के लिए आवेदन, सुबह उठा तो उड़ गए होश
ट्रेन में TTE और अटेंडेंट की दबंगई! यात्री को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज