CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, कक्षा 10वीं, 12वीं का मार्क्स डिस्ट्रिब्यूशन, थ्योरी, प्रैक्टिकल और इंटर्नल असिस्मेंट के कितने अंक ​

 CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 2025 से किया जाना है. वहीं बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के मुख्य विषयों का मार्क्स डिस्ट्रिब्यूशन जारी किया है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं के लगभग सभी विषयों का थ्योरी पेपर कुल 80 अंकों का होगी, वहीं…

CBSE Class 10th, 12th Subject-wise Marks Distribution: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाना है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन जनवरी 2025 में करेगा. सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से होगी. बोर्ड ने सब्जेक्टवाइज मार्क्स का विभाजन जारी किया है. सीबीएसई के अनुसार, प्रत्येक विषय यानी साइंस, सोशल साइंस, मैथमेटिक्स, संस्कृत, हिंदी सहित अन्य विषयों की परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटर्नल असिस्मेंट कम्पोनेंट के मार्क्स शामिल होंगे. 

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के मुख्य विषयों में थ्योरी, प्रैक्टिकल और आईए को आवंटित अंकों की बात करें तो हिंदी, लैंग्वेज, साइंस, सोशल साइंस, इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, मैथमेटिक्स बेसिक की थ्योरी परीक्षाएं 80 अंकों की होगी, वहीं इंटर्नल असिस्टेंट 20 अंकों की वहीं कंप्यूटर एप्लिकेशन्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की थ्योरी परीक्षा 50 अंक और प्रैक्टिकल परीक्षा 50 अंक की होगी. 

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025

वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के हिंदी , इंग्लिश, हिस्ट्री, पोलिटकल साइंस, इकोनॉमिक्स और मैथेमेटिक्स विषय का थ्योरी पेपर 80 अंक, इंटर्नल असिस्मेंट या प्रोजेक्ट मार्क्स 20 अंक का होगा. वहीं जियोग्राफी का थ्योरी पेपर 70 अंक, प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अंक, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी की प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अंक की होगी, वहीं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का थ्योरी पेपर 60 अंक और प्रैक्टिकल परीक्षा 40 अंकों के लिए होगी.

 NDTV India – Latest