CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम​

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. एक अधिसूचना में CBSE ने कहा कि कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल, 2025 को खत्म होगी.

पहली बार बोर्ड की ओर से परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि दो विषयों के परीक्षा के बीच पर्याप्त समय दिया गया है. ताकि छात्रों को ज्यादा समय मिल सके. 
 

 NDTV India – Latest 

Related Post