September 12, 2024
Supreme Court

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बैलेट को खराब करने वाले चुनाव अधिकारी अनिल मसीह पर चलेगा मुकदमा, रिकाउंटिंग भी होगी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नया चुनाव कराने की जगह मतों की फिर से गिनती कराई जाएगी।

Chandigarh Mayor Election case: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों के मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि चुनाव अधिकारी अनिल मसीह पर अलग से मुकदमा चलाया जाए। अनिल मसीह पर बैलेट को खराब करने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन आप पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर हार्स ट्रेडिंग को लेकर चिंता जताई।

हार्स ट्रेडिंग पर चिंतित कोर्ट चुनाव कराने की बजाय वोटों की करा सकता गितनती

सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव को लेकर एक बार फिर शुरू हुई हार्स ट्रेडिंग पर चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा कि जो हॉर्सट्रेडिंग चल रही है वह एक गंभीर मामला है। दरअसल, रविवार को आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया।

उधर, कोर्ट ने सारे बैलेट्स को मंगाया है। कोर्ट ने शुरूआत में कहा था कि नए सिरे से चुनाव कराने की बजाय वह बैलेट्स की फिर से गिनती नए रिटर्निंग आफिसर से कराएगा। गिनती में उन बैलेट्स को भी शामिल किया जाएगा जिसे चुनाव अधिकारी ने एक्स चिह्न बनाकर इनवैलिड कर दिया था। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि वह बैलेट पेपर्स की जांच के बाद इस पर कोई फैसला लेगा।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.