Chandra Grahan 2024: सितंबर की इस तारीख को लग रहा चंद्र ग्रहण, क्या भारत में आएगा नजर, जानिए यहां​

 चंद्र ग्रहण (Chandragrahan timing in India) भारत में कब नजर आएगा, सूतक काल मान्य है या नहीं और कितने से कितने बजे तक रहेगा, ये तमाम जानकारी आपको आगे आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं. 

Chandra Grahan timing 2024 in India : इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण (lunar eclipse 2024 date) भाद्रपद की पूर्णिमा (bhadrapad purnima tithi in september) तिथि यानी 18 सितंबर दिन बुधवार को लग रहा है. इस बार यह आंशिक ग्रहण होगा. ऐसे में भारत में कब नजर आएगा, सूतक काल मान्य है या नहीं, कितने से कितने बजे तक रहेगा और राशियों पर चंद्र ग्रहण (Chandragrahan timing in India) का क्या प्रभाव पड़ेगा, ये तमाम जानकारी आपको आगे आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं. 

कब रखा जाएगा अनंत चतुर्दशी का व्रत, जानिए इस व्रत से जुड़ी कथा और अनंत सूत्र बांधने का महत्व

चंद्र ग्रहण का समय – Lunar eclipse 2024 timing

साल का दूसरा चंद्रगहण 18 सितंबर सुबह 6 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा.

भारत में दिखेगा या नहीं – Is it visible chandra grahan in India

ज्योतिष शास्त्र में चंद्रग्रहण एक अशुभ घटना होती है. इसलिए हिंदू मान्यताओं में इस दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही है. हालांकि दूसरा ग्रहण का समय भारतीय समयानुसार सुबह का है. ऐसे में भारत में यह नजर नहीं आएगा. इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. 

कहां आएगा नजर चंद्र ग्रहण – Where is visible lunar eclipse

साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. 

चंद्रग्रहण का राशियों पर क्या होगा असर – Chandragrahan horoscope 2024

आपको बता दें कि ग्रहण के समय चंद्र देव मेष राशि में होंगे. ऐसे में कुछ राशियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मेष, मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए दिक्कत हो सकती है. वहीं, वृषभ, सिंह, धनु और मकर राशि के जातक के लिए यह ग्रहण अच्छा साबित हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 NDTV India – Latest 

Related Post