नॉर्वे के एक व्यक्ति ने ChatGPT को चलाने वाली कंपनी OpenAI के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वजह है कि चैटबॉट ने झूठा दावा किया है कि उस व्यक्ति ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी है.
नार्वे से एक अजीब वाकया सामने आया है. नॉर्वे के एक व्यक्ति ने ChatGPT को चलाने वाली कंपनी OpenAI के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वजह है कि इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले चैटबॉट ने झूठा दावा किया है कि उस व्यक्ति ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी है.
द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार नॉर्वे में बिना किसी सार्वजनिक प्रोफाइल वाले यानी एक बेहद आम व्यक्ति, आर्वे हजलमार होल्मेन ने ChatGPT से अपने बारे में जानकारी मांगी. ChatGPT से जवाब मिला कि उसने दावा किया कि उसने अपने बेटों को मार डाला है.
सवाल बड़ा सीधा किया था कि “आर्वे हजलमार होल्मेन कौन हैं?”. इसपर ChatGPT ने जवाब दिया: “अर्वे हजलमार होल्मेन एक नॉर्वेजियन व्यक्ति हैं, जिन्होंने एक दुखद घटना के कारण सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. वह 7 और 10 साल की उम्र के दो बच्चों के पिता थे. ये दोनों लड़के दिसंबर 2020 में नॉर्वे के ट्रॉनहैम में अपने घर के पास एक तालाब में मृत पाए गए थे.” आगे जवाब में ChatGPT ने कहा कि इस मामले ने देश को “आश्चर्यचकित” कर दिया और होल्मेन को अपने दोनों बेटों की हत्या के लिए 21 साल की जेल की सजा मिली.
अब आर्वे ने ChatGPT चलाने वाली कंपनी, OpenAI पर शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट के अनुसार होल्मेन ने नॉर्वेजियन डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी को एक शिकायत में कहा कि “पूरी तरह से झूठी” कहानी में उनके खुद के जीवन की जैसे ही एलिमेंट शामिल हैं जैसे कि उसका होम टाउन, उनके बच्चों की संख्या और उनके बेटों के बीच उम्र का अंतर. उसने अपनी शिकायत में आगे लिखा कि मैं इन जवाबों से बहुत परेशान हूं. अगर ये जवाब मेरी कम्यूनिटी या मेरे होम टाउन में किसी और को दिए जाते हैं या किसी तरह लीक हो जाते हैं तो मेरे निजी जीवन में हानिकारक प्रभाव डाल सकता हैं.”
NDTV India – Latest
More Stories
आज क्या बनाऊं: गर्मियों के मौसम के लिए परफेक्ट प्रोटीन रिच फालूदा, नोट करें रेसिपी
5 से 10 मिनट के लिए भी लड़कियों का ‘ऑर्डर’, दिल्ली के पहाड़गंज में सेक्स रैकेट का डर्टी गेम
छत्तीसगढ़ के हिंदी के प्रसिद्ध कवि और कथाकार विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार