Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है, इस मौके पर ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ के निर्माताओं ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है.
Chhatrapati Shivaji Maharaj: छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ के निर्माताओं ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है. जो महान योद्धा की शक्ति, भक्ति और वीरता को दिखाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक योद्धा नहीं थे- वह एक दूरदर्शी, एक नेता थे जिन्होंने धर्म और स्वराज्य की अपनी राह को कभी नहीं छोड़ा. द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज 21 जनवरी 2027 को रिलीज होगी. फिल्म में कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं.
छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के मौके का सम्मान करते हुए, ऋषभ शेट्टी ने इस ऐतिहासिक दिन पर कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती पर, मेरा दिल सम्मान और जिम्मेदारी से भर जाता है. वह सिर्फ एक योद्धा नहीं थे, बल्कि स्वराज्य की आत्मा थे- साहस, ज्ञान और भक्ति के प्रतीक. स्क्रीन पर उनकी भावना को मूर्त रूप देना एक दिव्य आह्वान है, एक यात्रा जो शब्दों से परे है. मुझे उम्मीद है कि मैं उनकी अद्वितीय विरासत के साथ न्याय कर सकूंगा और हर भारतीय को उनकी अमर वीरता एहसास करा सकूंगा.’
निर्देशक संदीप सिंह ने कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती अत्यंत गर्व का क्षण है. यह फिल्म उनकी अदम्य भावना को हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि है, भारत की नियति को नया आकार देने वाले योद्धा को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है. हमारा लक्ष्य उनकी यात्रा को यथासंभव भव्य तरीके से दिखाना है, यह सुनिश्चित करना कि उनकी विरासत लाखों लोगों के दिलों को रोशन करती रहे.’
NDTV India – Latest
More Stories
भूलकर भी शहद और घी के साथ ना करें इन चीजों का सेवन, जहर के समान है ये कॉम्बिनेशन जानें नुकसान
PM Modi on RSS: मेरे जैसे लाखों लोगों को RSS ने देश के लिए जीने की प्रेरणा दी: PM मोदी
कई स्वास्थ्य लाभों से भरपूर है ये हरा मसाला, फायदे जानकर आज से ही करने लगेंगे सेवन