Chhoti Diwali Messages: मान्यतानुसार नरक चतुर्दशी के दिन ही छोटी दिवाली मनाई जाती है. इस दिन पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. यहां दिए शुभकामना संदेश भी आप सभी को भेज सकते हैं.
Chhoti Diwali 2024: दिवाली एक दिन का नहीं बल्कि 5 दिनों का त्योहार माना जाता है जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है. धनतेरस के अगले दिन मनाई जाती है छोटी दिवाली और उसके बाद आती है बड़ी दिवाली. छोटी दिवाली के दिन ही नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर छोटी दिवाली मनाई जाती है. इस साल छोटी दिवाली 30 अक्टूबर, बुधवार के दिन मनाई जा रही है. इस दिन आप भी सभी को शुभकामनाएं भेजकर छोटी दिवाली की बधाई दे सकते हैं.
अयोध्या राम मंदिर में मनाई जाएगी पहली दिवाली, 28 लाख दीयों से रोशन होगी राम नगरी
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं | Chhoti Diwali Wishes
हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से यह दिवाली मनाना.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
पूजा से भरी थाली है, चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलकर मनाएं यह पर्व, आज छोटी दिवाली है.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना करो हमारी स्वीकार.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली!
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
आई-आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशियां लाई,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
दिवाली की बधाई!
दीप जलाओ
बांटो मिठाई
चलो मिलकर मनाएं
छोटी दिवाली.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
दिवाली की दिव्य ज्योति
आपके घर को खुशियों से भर दे.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest