December 23, 2024
Christmas Gifts: ऑफिस के सीक्रेट सैंटा में क्या गिफ्ट लेकर जाएं नहीं आ रहा समझ, तो यहां से ले लीजिए आइडिया 

Christmas Gifts: ऑफिस के सीक्रेट सैंटा में क्या गिफ्ट लेकर जाएं नहीं आ रहा समझ, तो यहां से ले लीजिए आइडिया ​

Christmas Gift Ideas: सीक्रेट सैंटा गेम में गिफ्ट्स लेने में तो खूब मजा आता है लेकिन गिफ्ट में क्या देना है यह समझ नहीं आता. अगर आपकी भी यही टेंशन है तो यहां देखिए कुछ ऐसे गिफ्ट्स जिन्हें आप भी सीक्रेट सैंटा बनकर दे सकते हैं.

Christmas Gift Ideas: सीक्रेट सैंटा गेम में गिफ्ट्स लेने में तो खूब मजा आता है लेकिन गिफ्ट में क्या देना है यह समझ नहीं आता. अगर आपकी भी यही टेंशन है तो यहां देखिए कुछ ऐसे गिफ्ट्स जिन्हें आप भी सीक्रेट सैंटा बनकर दे सकते हैं.

Christmas Day 2025: ऐसे बहुत से त्योहार हैं जो किसी धर्म तक सीमित नहीं रहते और आमतौर पर सभी मिल-जुलकर इन खास दिनों को मनाते हैं. ऐसा ही एक दिन है क्रिसमस डे. घर या स्कूल ही नहीं बल्कि ऑफिस में भी क्रिसमस को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. क्रिसमस को इतने चाव से मनाने की एक वजह इस दिन मिलने वाले गिफ्ट्स भी हैं. खासकर ऑफिस में क्रिसमस से कुछ हफ्तों पहले ही सीक्रेट सैंटा (Secret Santa) गेम शुरू हो जाता है. इस गेम में सभी किसी बाउल में अपने नाम की पर्ची डालते हैं. इसके बाद जिसके हिस्से जिस नाम की पर्ची आती है उस व्यक्ति को पर्ची वाले व्यक्ति का सीक्रेट सैंटा बनना होता है. सीक्रेट सैंटा बनकर लोग एकदूसरे को अलग-अलग तरह के गिफ्ट्स देते हैं. कुछ लोग तो कमाल के गिफ्ट्स चुनते हैं लेकिन ऐसे भी बहुत से कुलीग होते हैं जिन्हें आखिरी दिन तक भी कोई गिफ्ट समझ नहीं आता और वे मग या बोतल खरीदकर गिफ्ट में दे देते हैं. आप ऐसे कुलीग बिल्कुल मत बनिए बल्कि यहां से ले लीजिए क्रिसमस गिफ्ट्स (Christmas Gifts) के कुछ सुझाव. ये गिफ्ट्स पाकर हर साल लोग आपको ही अपना सीक्रेट सैंटा बनाना चाहेंगे.

Christmas 2024: सेलेब्स के ये रेड लुक्स क्रिस्मस के लिए हैं परफेक्ट, अपने आउटफिट को इस तरह करें स्टाइल

सीक्रेट सैंटा के लिए गिफ्ट आइडियाज | Gift Ideas For Secret Santa

ब्लूटूथ वाला लैंप

आजकल ऑनलाइन एक से बढ़कर एक लैंप्स मिलते हैं. इन लैंप्स को ब्लूटूथ से भी ऑपरेट किया जाता है और कई लैंप्स बैटरी से भी जलते है. ये लैंप्स अलग-अलग शैप और साइज के आते हैं और आप चाहे तो कार्टून कैरेक्टर से लेकर चांद और अलग-अलग ग्रह वाले लैंप भी चुन सकते हैं. मून वाले लैंप्स (Moon Lamps) खासतौर से ट्रेंड में हैं और लोगों को बेहद पसंद आते हैं.

वुलेन स्कार्फ

सर्दियों में वुलेन स्कार्फ से बेहतर क्या गिफ्ट होगा. मार्केट में एक से बढ़कर एक स्कार्फ मिलते हैं. आपका बजट ज्यादा हो तो आप चांदनी चौक वगैरह से कश्मीरी शॉल भी गिफ्ट में ले सकते हैं. इसके अलावा मॉल से अच्छेखासे दामों में वुलने स्कार्फ मिल जाते हैं.

बुकमार्क्स या बुक स्टैंप

बुक लवर्स के लिए बुकमार्क्स या बुक स्टैंप वगैरह लिए जा सकते हैं. बुकमार्क्स सिर्फ कागज के ही नहीं आते बल्कि मैटल के भी आते हैं. अलग-अलग डिजाइन वाले मेटल के बुकमार्क्स की कीमत कागज वाले बुकमार्क्स से ज्यादा होती है लेकिन देखने में ये बेहद खूबसूरत होते हैं. बुक लवर्स (Book Lovers) का दिल जीतने के लिए यह गिफ्ट बेस्ट है.

फेवरेट मर्चेंडाइस

आप जिसके सीक्रेट सैंटा बने हैं उसकी पसंद या ना पसंद जानने की कोशिश करें. अगर आपके कुलीग को कोई सीरीज या शो पसंद है तो उस शो के मर्चेंडाइस गिफ्ट में दिए जा सकते हैं. खासकर एनिमे और एनिमेटेड फिल्मों के फैंस को इस तरह के गिफ्ट्स बेहतर अच्छे लगते हैं.

सेंटेड कैंडल्स

आम कैंडल्स से अलग सैंटेड कैंडल्स खुशबूदार तो होती ही हैं, साथ ही बेहद खूबसूरत भी होती हैं. बाजार या मॉल से सैंटेंड कैंडल्स आसानी से मिल जाती हैं. आजकल कॉफी, मोका, वनीला और वुडेन अरोमा वाली कैंडल्स खूब पसंद की जाती हैं. आप अपने बजट के अनुसार महंगी या सस्ती कैंडल खरीद सकते हैं.

शावर जैल या बॉडी स्क्रब

लोग ज्यादातर अपनी पसंद और स्किन टाइप के अनुसार ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. लेकिन, शावर जैल या बॉडी स्क्रब ऐसी चीजें हैं जो हर स्किन टाइप के अनुसार मिलती हैं. इन दोनों ही चीजों को ब्रांड के अनुसार खरीदा जा सकता है. लोगों को इस तरह के गिफ्ट्स बेहद पसंद आते हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.