सुक्खू ने अपनी सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर 11 दिसंबर को बिलासपुर के लुहणू मैदान में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों की समीक्षा की तथा जिला प्रशासन को रैली के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि वह 11 दिसंबर को अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर छह नयी योजनाएं शुरू करेंगे. सुक्खू ने अपनी सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर 11 दिसंबर को बिलासपुर के लुहणू मैदान में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों की समीक्षा की तथा जिला प्रशासन को रैली के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए.
बयान में कहा गया कि इसके अतिरिक्त, पांच आयुष मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी तथा पुरानी पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए जाएंगे. समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी किया जायेगा. यह समारोह ‘व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल’ विषयवस्तु पर आधारित होगा.
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सोमवार को सरकार के खिलाफ रैली निकाली और सुक्खू पर उस क्रशर आपरेटर को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया, जो प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राज्य में कथित तौर पर खनन कर रहा था.
विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने रैली के दौरान कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा इस ऑपरेटर को गिरफ्तार किए जाने के बावजूद मुख्यमंत्री सुक्खू ने दावा किया कि वह उसे नहीं जानते. हालांकि, एक वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि मुख्यमंत्री अपनी सरकारी कार में आरोपी को ले जा रहे हैं, यहां तक कि उसके लिए कार का दरवाजा भी खोल रहे हैं.”
NDTV India – Latest
More Stories
गांव से एक्टिंग करने मुंबई आता है ये एक्टर, फिर लौट जाता है गांव, दे चुका है अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन संग फिल्में
BPSC 70th Exam: उम्मीदवारों के बदल गए एग्जाम सेंटर, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, जानें रिपोर्टिंग और एंट्री टाइम
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 21 कैंडिडेट की लिस्ट, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित और पटपड़गंज से अनिल चौधरी को दिया टिकट