November 24, 2024
Parliament

President Draupadi Murmu को कह दिया ‘राष्ट्रपत्नी’, Sansad में बरपा हंगामा

अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनके मुंह से गलती से वह शब्द निकल गया। वह राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर एक और हंगामा खड़ा कर दिया है। हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनके मुंह से गलती से वह शब्द निकल गया। वह राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं। उधर, बीजेपी के नेताओं ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया और सदन की कार्रवाई बाधित हुई। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की है। दूसरी ओर इस संबंध में सोनिया गांधी ने कहा कि अधीर रंजन इस मामले में पहले ही माफी मांग चुके हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा सोनिया गांधी मांगे माफी

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर तीखा हमला करते हुए उनसे माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक महिला के अपमान को मंजूरी दी। उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी और महिला विरोधी भी कहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी चौधरी के बयान का विरोध किया।

निर्मला सीतारमण ने कहा- सोनिया गांधी मांगे माफी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष से माफी की मांग करती हूं। वह खुद एक महिला हैं। उन्होंने अपने नेता को ऐसा बोलने दिया। सोनिया गांधी को देश के सामने आना चाहिए और राष्ट्रपति का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर हुए हंगामे के चलते पहले लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। 12 बजे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो एक बार फिर हंगामा होने लगा। इसके बाद कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

भाजपा बना रही तिल का पहाड़

अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांगते हुए कहा कि यह केवल जुबान की फिसलन थी। अब अगर मेरे मुंह से एक बात अचानक निकल गई तो मैं क्या करूं। मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं। भाजपा तिल का पहाड़ बना रही है। उन्होंने भाजपा पर मूल्य वृद्धि, जीएसटी, अग्निपथ योजना, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चाओं से ध्यान हटाने का आरोप लगाया।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.