CUET UG 2025 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव हो चुका है. 12वीं पास या परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.
CUET UG 2025 Exam Date: लंबे इंतजार के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. 12वीं पास या परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक के साथ-साथ एग्जाम की डेट भी सामने आ चुकी है. जारी शेड्यूल के अनुसार, CUET UG 2025 8 मई से 1 जून तक कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म cuet.nta.nic.in पर जाकर भर सकते हैं.
CUET UG 2025 Application Form– अप्लाई लिंक
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
CUET UG रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 मार्च 2025 को समाप्त होगी. परीक्षा 13 भाषाओं में की जाएगी, असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू. सीयूईटी UG के लिए विषयों को 63 से घटाकर 37 कर दिया गया है.
कौन दे सकता है सीयूईटी एग्जाम
वैसे स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं. या 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. वे अप्लाई कर सकते है. एडमिशन के समय 12वीं का रिजल्ट जमा करना होगा. उम्मीदवारों को कक्षा 12 बोर्ड में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. आप परीक्षा में प्रयास करने के लिए कम से कम तीन विषय चुन सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार
वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबरकक्षा 10वीं की मार्कशीटJPG/JPEG कॉपी में स्कैन की गई फोटोJPG/JPEG कॉपी में साइ की स्कैन की गई कॉपीजन्म तिथि प्रमाण पत्रPDF में कैटगरी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
12वीं के बाद यूजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी की परीक्षा देनी होती है. देश के सरकारी और स्टेट और सेंट्रल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर की जरूरत होती है. सीयूईटी परीक्षा जरिए वैसे स्टूडेंट्स भी अपने मन-पसंद कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं जिनक कट ऑफ हाय नहीं है. कई बार हाई कट ऑफ के कारण स्टूडेंट्स कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाते थे.
NDTV India – Latest
More Stories
UGC NET 2025 जून सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, परीक्षा 21 जून से 30 जून 2025 तक संभावित, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका
एनडीटीवी की मुहिम का बड़ा असर: दिल्ली में स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बड़ा फैसला, स्कूल फीस एक्ट को मिली मंजूरी
होम बॉयर्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम, NCR में बिल्डर-बैंकों के गठजोड़ की होगी CBI जांच