Daaku Maharaaj Social Media Review: पिछले दिनों एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साउथ सुपरस्टार एनबीके यानी नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डाकू महाराज फिल्म का गाना डबीबी काफी चर्चा का विषय रहा.
Daaku Maharaaj Social Media Review: पिछले दिनों एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साउथ सुपरस्टार एनबीके यानी नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डाकू महाराज फिल्म का गाना डबीबी काफी चर्चा का विषय रहा. सोशल मीडिया पर लोगों ने जहां गाने के स्टेप्स को ट्रोल किया तो वहीं कुछ लोगों ने इसे वल्गर बताया. हालांकि फिल्म के मेकर्स का इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया. लेकिन अब 12 जनवरी को डाकू महाराज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसके चलते सोशल मीडिया पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने फिल्म का रिव्यू दे दिया है, जो सुर्खियों में है. जहां लोग एनबीके के पॉवरफुलर परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं फिल्म में बॉबी देओल के नेगेटिव रोल को एक बार फिर पसंद किया जा रहा है.
बॉबी देओल, जिन्हें इन दिनों पर्दे पर विलेन के रोल में काफी पसंद किया जा रहा है. वह डाकू महाराज में भी अपने रोल से फैंस का दिल जीत रहे हैं. एक यूजर ने उनके बारे में लिखा, बॉबी देओल ने चंबल घाटी में एक खूंखार ठाकुर के रूप में एक शानदार वापसी की है, एक खतरनाक उपस्थिति के साथ डाकू महाराज में नाटक को तेज कर दिया है.
Very good second half filled with rage of daku and a really good story line …the cinematography is excellent..BGM is the soul of the movie , #NBK #BobbyDeol , #ShraddhaSrinath have done excellent job ..dir Bobby wrote great elevations for balayya ..it’s a mass feast !!
— Sai Kiran (@sk_kiran16) January 12, 2025
#DaakuMaharaaj Mental mass movie #balaya #balakrishna what stunning performance
Perfect story selection #Thaman bgm ?? Boom Boom ??#Bobbykoli perfec direction #bobbydeol performance peaks in negative role
Over all 4⭐/5⭐ pic.twitter.com/Z6nqeks8t2
— Filmcheck (@FilmCheckk) January 12, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा, डाकू महाराज मेंटल मास मूवी है. एनबीके की स्टनिंग परफॉर्मेंस. बैकग्राउंड कमाल का है. बॉबी कोली का परफेक्ट डायरेक्शन और बॉबी देओल की नेगेटिव रोल में परफॉर्मेंस नेक्स लेवल है.
#BobbyDeol makes a striking re-entry as a dreaded Thakur in the Chambal valley, bringing a menacing presence that intensifies the drama in #DaakuMaharaaj!
— Mana Stars (@manastarsdotcom) January 11, 2025
Hearing thunderous applause worldwide! Sankranthi blockbuster #DaakuMaharaaj is roaring with mass celebrations everywhere! ???
✅ Electrifying mass elevations
✅ Power-packed Balayya intro scenes
✅ Thaman’s sensational background score and chart-topping music
✅ Bobby’s… pic.twitter.com/pwzuNeSSEb
— Venugopalreddy Chenchu (TDP Official Spokesperson) (@venuchenchu) January 11, 2025
तीसरे यूजर ने लिखा, डाकू के क्रोध से भरा बहुत अच्छा सेकंड हाफ और वास्तव में एक अच्छी कहानी … छायांकन उत्कृष्ट है.. बीजीएम फिल्म की आत्मा है, #एनबीके #बॉबीदेओल, #श्रद्धाश्रीनाथ ने बेहतरीन काम किया है . निर्देशक बॉबी ने बलैया के लिए शानदार लिखा है .
#DaakuMaharaaj is a massy Entertainer with #NandamuriBalakrishna & #BobbyDeol Power Packed Performance, #UrvashiRautela #DabidiDibidi Song,seeti Maar Dialogues & Mind blowing Climax.Everyone shines in there roles.Child character will give tears & fear in some scenes.
— Sai Amruth (@iamvsj) January 11, 2025
चौथे यूजर ने लिखा, दुनिया भर में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ! संक्रांति ब्लॉकबस्टर डाकू महाराज धूम मचा रही है! बिजली की तरह चमकने वाले बड़े पैमाने पर एलिवेशन. पावर-पैक बलैया इंट्रो सीन. थमन का बैकग्राउंड स्कोर और चार्ट-टॉपिंग म्यूजिक. बॉबी का बलैया को भावपूर्ण ट्रिब्यूट. इस शानदार सफलता के लिए पूरी कास्ट और क्रू को बहुत-बहुत बधाई! संक्रांति विजेता.
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल के साथ ‘एनबीके 109’ उर्फ ‘डाकू महाराज’ नजर आ रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ 2025: क्या आप 10-12 घंटे खड़े रह सकते हैं? मिलिए इन बाबा से जो छह साल से खड़े हैं!
क्या आपको पता है खाने का स्वाद बढ़ाने वाली दालचीनी की खेती कैसे होती है, अगर नहीं तो यहां देखें Viral Video
इजरायल ने गाजा में पूरी शिक्षा प्रणाली को खत्म कर दिया : मलाला यूसुफजई