दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. यह फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया.
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. यह फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया है, जिसमें पार्टी के पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ ने विधायकों से एक-एक करके बात की. इसके बाद रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान किया गया.
भाजपा विधायक दल की बैठक के शुरुआती दौर में मीडिया को अंदर बुलाया गया था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद मीडिया को बैठक से बाहर कर दिया गया. फिलहाल इस समय बैठक को पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद संबोधित कर रहे हैं. इस संबोधन के बाद सीएम के नाम की घोषणा होगी.
थ्री-प्लस के फॉर्मूले पर काम कर सकती है भाजपा
इस बीच यह भी जानकारी सामने आ रही है कि भाजपा तीन प्लस के फॉर्मूले पर काम कर सकती है. यानी कि मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और स्पीकर. हालांकि रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बन सकती हैं. प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री हो सकते हैं. विजेंद्र गुप्ता स्पीकर हो सकते हैं.
विधायक दल की बैठक के बीच प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, रेखा गुप्ता और विजेंदर गुप्ता के साथ एक बैठक अलग से की जा रही है. इसका मतलब यह कि इन सभी को कोई ना कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.
विधायक दल की बैठक में अभी भी भाजपा विधायकों के आने का सिलसिला जारी है. अभी भाजपा के सभी विधायक दफ्तर नहीं पहुंच सके हैं. कुछ लोग रास्ते में हैं. माना जा रहा है कि संभवत सभी विधायकों के आने के बाद बैठक से सीएम के नाम की घोषणा होगी.
विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक से जुड़ी एक बड़ी अपडेट यह सामने आई है कि बैठक में शामिल हो रहे सभी विधायकों के मोबाइल बंद कराए गए.
बैठक शुरू होने से थोड़ी देर पहले अमरिंदर सिंह लवली भाजपा दफ्तर पहुंचे हैं. उन्होंने भी सीएम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जो पार्टी तय करेगा वहीं सीएम होगा. इस बीच एक बड़ी जानकारी यह सामने आई है कि दिल्ली में गुरुवार को सीएम के साथ 6 मंत्री शपथ ले सकते हैं. हाालंकि मंत्री कौन-कौन होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
मनोज तिवारी, शिखा रॉय सबका जवान बिल्कुल नपा-तुला
विधायक दल की बैठक से पहले ठीक 7 बजे मनोज तिवारी की एंट्री होती है. पत्रकार जब यह सवाल पूछते हैं, तो वह मुस्करा भर देते हैं. इसके बाद रेखा गुप्ता की एंट्री होती है. वह हाथ जोड़ते हुए अंदर निकल जाती हैं. ग्रेटर कैलाश में सौरभ भारद्वाज को हराने वाली शिखा राय पहुंचतीं हैं तो उनसे भी यहीं पूछा जाता है. लेकिन वो भी पार्टी आलाकमान पर छोड़ते हुए अंदर चली जाती है.
Delhi: BJP MLA-elect Rekha Gupta arrives at the BJP state office for the BJP Legislative Party meeting pic.twitter.com/NKUVD3TMQY
— IANS (@ians_india) February 19, 2025
प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता का नाम दिल्ली सीएम रेस में सबसे आगे रहा है. लेकिन विधायक दल की बैठक में ये दोनों सबसे देर से पहुंचने वाले विधायकों में से थे.
मालूम हो कि दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए भाजपा नेता और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंच गए हैं. अब थोड़ी ही देर में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय कर लिया जाएगा.
दिल्ली बीजेपी दफ्तर के बाहर नेताओं के साथ उनके समर्थकों की धड़कनें भी बढ़ी हुई थीं. अंदर विधायक दल की बैठक चल रही थी और बाहर समर्थक अपने नेताओं के नाम के साथ माहौल में जोश भर रहे थे.
बता दें कि भाजपा 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को हराकर 27 साल बाद सत्ता में आई है. बीजेपी की तरफ से समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.
Delhi: BJP MLA-elect Rekha Gupta arrives at the BJP state office for the BJP Legislative Party meeting pic.twitter.com/NKUVD3TMQY
— IANS (@ians_india) February 19, 2025
इसी बीच बीजेपी का निमंत्रण पत्र भी सामने आ गया है. बीजेपी के निमंत्रण पत्र के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत दोपहर 12 बजे की जाएगी. गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले बुधवार का दिन भी हलचल वाला है. लंबे इंतजार के बाद बीजेपी में आज बैठकों का दौर जारी है. शाम तक सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी.
यहां जानिए आज दिन भर का अपडेट
दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए भाजपा नेता और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे.
दिल्ली में सीएम के ऐलान से पहले दिल्ली बीजेपी ऑफिस में माहौल बनने लगा है. ढोल-नगाड़ों की गूंज की बीच समर्थक जुटने लगे हैं.
रेस में कौन-कौन हैं आगे?
आशीष सूद
रेखा गुप्ता
अगर बीजेपी किसी महिला को सीएम बनाती है तो ऐसे में रेखा गुप्ता वो चेहरा हो सकती हैं.
अजय महावर
अजय महावर भी सीएम की रेस में हैं. बीजेपी के 2 बार के विधायक हैं. तब भी जीते थे, जब दिल्ली में बीजेपी की 8 सीटें थीं. पूर्वांचली कनेक्शन काम कर सकता है.
ये तीन भी रेस में
अगर पूर्वांचली पर दांव लगाती है बीजेपी तो ऐस में अभय वर्मा का नाम सामने आ सकता है.
दलित
मादीपुर सुरक्षित सीट से जीतकर आए कैलाश गंगवाल भी सीएम की रेस में हैं.अगर बीजेपी दलित चेहरे पर मुहर लगाती है तो फिर गंगवाल वो हो सकते हैं.
महिलाओं में कौन आगे
बड़ा अपडेट
जेपी नड्डा से मिले हैं बीजेपी के 10 विधायक.इसे प्रॉटोकॉल का हिस्सा बताया जा रहा है लेकिन इसमें कई संकेत भी छिपे हैं. मिलने वालों में वे चेहरे भी हैं, जो सीएम की रेस में माने जा रहे हैं. नड्डा से मिलने वालों में पवन शर्मा भी हैं.
अमित शाह और नड्डा की आधे घंटे की मुलाकात में सब फाइनल
दोपहर में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात हुई. इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. सीएम पर आखिरी मुहर का फैसला इस मुलाकात में हुआ है क्या?
पर्यवेक्षकों से क्या संकेत
बीजेपी ने सीएम पद के चयन के लिए दो पर्यवेक्षण नियुक्त किए. ये दो हैं ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद. क्या इसमें भी कुछ संकेत छिपा है. अगर निकालना चाहें तो आप निकाल सकते हैं. धनखड़ जाट हैं और रविशंकर पूर्वांचल से हैं. बड़ी बात यह है कि दिल्ली में 24 पूर्वांचली सीटों से 17 बीजेपी ने जीती हैं.
रविशंकर प्रसाद, ओपी धनखड़ चुने गए पर्यवेक्षक: दिल्ली का मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी ने 2 पर्यवेक्षकों का ऐलान किया है. रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया गया है. ये दोनों शाम को होने वाली दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और नया मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया में भाग लेंगे. सूत्रों की मानें तो आशीष सूद का नाम मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहा है.
दोपहर 1:20 बजे संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म: बीजेपी संसदीय बोर्ड की दोपहर 1:20 बजे बैठक खत्म हुई. बैठक के कुछ ही देर बाद पर्यवेक्षक के नाम के ऐलान होना है.
दोपहर 12:30 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक की हुई शुरुआत: दिल्ली में सीएम पद के नाम की घोषणा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक की शुरुआत हुई. इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे. संसदीय बोर्ड की तरफ से 2 केंद्रीय मंत्री को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया.
शपथ ग्रहण समारोह का पूरा टाइम टेबल, यहां देखिए
केजरीवाल और आतिशी को भी निमंत्रण
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा है. कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें –दिल्ली का CM कौन LIVE: किसे दिल्ली की कमान, बस थोड़ी देर में होगा फाइनल हुए नाम का ऐलान
NDTV India – Latest
More Stories
Kanya pujan muhurat 2025 : अष्टमी के दिन कन्या पूजन का मुहूर्त, विधि और महत्व जानिए यहां
Ram Navami 2025: कल है रामनवमी, दोपहर 1:35 बजे तक है रामलला की पूजा का शुभ मुहूर्त, यहां जानिए पूजन विधि
‘वे घबरा गए’, चीन के जवाबी टैरिफ को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया गलत कदम