नई दिल्ली। दिशा रवि (Disha Ravi) मामले में न्यायालय ने अहम सुनवाई करते हुए जमानत दे दी है।
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को टूलकिट (toolkit case) मामले में गिरफ़्तार की गईं 22 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि (Disha Ravi) को ज़मानत दे दी है।
दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने दिशा रवि को दिल्ली की एक अदालत में पेश करते हुए कहा था कि ‘दिशा रवि टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट की एडिटर हैं और इस डॉक्यूमेंट को बनाने और इसे प्रसारित करने में उनकी मुख्य भूमिका है।’
कोर्ट ने 20 फ़रवरी की सुनवाई के बाद अपना फ़ैसला रिज़र्व कर लिया था और आज इस फ़ैसले को जारी किया है।