October 31, 2024
Diwali 2024: बॉलीवुडे सेलेब्स ने फैंस को विश की दीवाली, अक्षय कुमार ने लिखा हर दिल में खुशियां....

Diwali 2024: बॉलीवुडे सेलेब्स ने फैंस को विश की दीवाली, अक्षय कुमार ने लिखा- हर दिल में खुशियां….​

Celebs Diwali Wish For Fans: पूरा देश दीपों का त्यौहार यानी दीवाली मना रहा है. इस मौके पर फिल्मी जगत के सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को पर्व की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

Celebs Diwali Wish For Fans: पूरा देश दीपों का त्यौहार यानी दीवाली मना रहा है. इस मौके पर फिल्मी जगत के सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को पर्व की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

Celebs Diwali Wish For Fans: पूरा देश दीपों का त्यौहार यानी दीवाली मना रहा है. इस मौके पर फिल्मी जगत के सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को पर्व की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इन्हीं सितारों में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और करण जौहर जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर फैंस को बधाई का मैसेज दिया है. अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हर दिल में खुशियां, हर घर में रौनक. आप सभी को और अपने के प्रियों को हैप्पी दिवाली. वहीं इस पोस्ट पर फैंस भी एक्टर को दीवाली की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

निर्माता निर्देशक करण जौहर दिवाली मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जौहर ने अपने जुड़वा बच्चों और मां के साथ तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर बधाई दी है.

हर दिल में खुशियाँ,
हर घर में रौनक।

Wishing you and your loved ones a very #HappyDiwali ✨? pic.twitter.com/hpZK8lD59i

— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 31, 2024

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन लिखा ‘हमारी ओर से आपको शुभकामनाएं, हम आपको त्यौहारी सीजन की शुभकामनाएं देते हैं और साथ में प्यार, खुशी, सम्मान से रहने की प्रार्थना करते हैं.’ करण जौहर ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपने जुड़वा बच्चों यश-रूही और मां हीरू जौहर के साथ खुशहाल फैमिली फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं.

जौहर का पूरा परिवार ट्रेडिशनल कपड़े पहने नजर आ रहा है. इससे पहले सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहने वाले जौहर ने इससे पहले दिवाली पार्टी के लिए तैयार होकर कुछ तस्वीरें साझा की थीं. उन्होंने 1984 में आई फिल्म ‘मशाल’ की एक लाइन को कैप्शन में लिखा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.