Diwali Puja: दिवाली की पूजा में मां लक्ष्मी को अर्पित करें उनके प्रिय भोग, धन-धान्य का वरदान देंगी मां​

 Diwali Bhog: मान्यानुसार दिवाली पर मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में माता को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाना बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है.

Diwali 2024: दिवाली प्रतिवर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर मनाई जाती है. इस साल पंचांग के अनुसार, दिवाली 31 अक्टूबर के दिन मनाई जा रही है. दिवाली पर दीये जलाए जाते हैं, मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) और भगवान गणेश की पूजा की जाती है, घरों में पकवान बनते हैं, लड़ियां सजाई जाती हैं और बच्चे पटोखे फोड़ते हैं व बड़े एकदूसरे को मिठाइयां भेजकर इस त्योहार को मनाते हैं. माना जाता है कि दिवाली के दिन ही श्रीराम वनवास खत्म करके और लंकापति रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे जिसकी खुशी में सभी ने घी के दीपक जलाए थे. हिंदू धर्म में इस त्योहार की विशेष धार्मिक मान्यता है. इस दिन मां लक्ष्मी का विशेष पूजन किया जाता है और उनसे धन-वैभव की कामना की जाती है. ऐसे में दिवाली की पूजा करते हुए मां लक्ष्मी को उनके प्रिय भोग (Diwali Bhog) अर्पित किए जा सकते हैं. यहां जानिए कौनसी हैं वो चीजें जो मां लक्ष्मी को भोग में चढ़ाने पर माता की कृपा प्राप्त हो सकती है. 

Chhoti Diwali 2024: छोटी दिवाली पर कितने दीये जलाने का है विशेष महत्व, जानें यहां

दिवाली पर मां लक्ष्मी के लिए भोग | Diwali Bhog For Ma Lakshmi

खीर

मां लक्ष्मी के प्रिय पकवानों में खीर (Kheer) शामिल है. खीर का भोग लगाना इस दिन अत्यधिक शुभ माना जाता है. कहते हैं दिवाली पर खीर का भोग लगाने पर शुक्र मजबूत होता है और जीवन में भौतिक सुख प्राप्त होते हैं. इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 

गुड़ का हलवा

दिवाली पर गुड़ का हलवा बनाकर मां लक्ष्मी के समक्ष अर्पित किया जा सकता है. इस हलवे को गुड़, सूजी और मेवे डालकर बनाएं और मां लक्ष्मी को भोग लगाएं. घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है. 

पंचामृत

पूजा करते हुए मां लक्ष्मी को पंचामृत का भोग लगाया जा सकता है. मां लक्ष्मी को भोग में पंचामृत प्रिय होता है. इससे घर में धन का आगमन भी होता है. साथ ही, प्रसाद के रूप में सभी को पंचामृत अर्पित किया जा सकता है. 

बूंदी के लड्डू

दिवाली की पूजा में लड्डू शामिल करें. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को इस शुभ अवसर पर बूंडी के लड्डुओं का भोग लगाएं. घर में संपन्नता आती है और देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है

Photo Credit: iStock

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 NDTV India – Latest