ED big allegation on Arvind Kejriwal: ईडी ने जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है। ईउी अधिकारियों का दावा है कि अरविंद केजरीवाल जेल में खूब आम और मिठाइयों का सेवन कर रहे हैं। केजरीवाल डायबिटिक पेशेंट हैं। वह जानबूझकर मिठाइयां और आम खा रहे ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और कोर्ट उनको जमानत दे दे। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जेल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। मामले को शुक्रवार के लिए स्थगित कर दिया है।
डॉक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परामर्श की मांग कर रहे केजरीवाल
दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से एक याचिका दायर कर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए डॉक्टर से नियमित परामर्श की मांग की गई है। लेकिन ईडी ने इस याचिका को सिरे से नकारते हुए कहा कि केजरीवाल मेडिकल ग्राउंड पर जमानत के लिए तानाबाना बुन रहे हैं। ईडी ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के दावों के बावजूद वह मिठाइयां और आम खाते हैं। किसी भी डायबिटिक पेशेंट को इससे परहेज करने की सलाह दी जाती है। ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल जमानत अपील के लिए जमीन तैयार कर रहे।
खूब खा रहे मिठाइयां और आम
ईडी के वकील जुहैब हुसैन ने सुनवाई के बाद मीडिया से कहा कि डाइट चार्ट में आम और मिठाइयां हैं। इसे अदालत के समक्ष रखा गया है। केजरीवाल नियमित रूप से ऐसे खाद्य पदार्थ खा रहे हैं जो किसी भी मधुमेह रोगी के लिए अनुमति नहीं है। कोर्ट को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा न करे और ऐसे खाद्य पदार्थ का सेवन करने से रोका जाए
केजरीवाल के अधिवक्ता ने बताया ईडी की साजिश
अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने दावा किया कि ईडी साजिश रच रही ताकि केजरीवाल को घर से बना भोजन न दिया जाए। जबकि मुख्यमंत्री के आहार चार्ट पर सभी खाद्य पदार्थ उनके डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए थे। ईडी की यह कोशिश है कि घर के बने भोजन की आपूर्ति को किसी न किसी बहाने से रोका जाए।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल टाइप-2 डायबिटिक पेशेंट हैं और कोर्ट ने उनके हेल्थ इशूस को देखते हुए घर का बना खाना खाने की अनुमति दी थी।
More Stories
संविधान यात्रा और दिवस से PM मोदी ने की नई शुरुआत : NDTV India संवाद कार्यक्रम में बोले किरेन रिजिजू
कश्मीर को फिर से दहलाना चाहते थे आतंकी, खुफिया विभाग ने ऐसे किया बेनकाब
सर्दी में बच्चों की मालिश है बहुत जरूरी, यहां जानिए बेबी की मसाज के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद