इस वक्त चर्चा में छाई ये फिल्म असल में 2016 में रिलीज हुई थी. उस वक्त तो ये बॉक्स ऑफिस पर कोई चमत्कार नहीं कर सकी लेकिन री-रिलीज पर तो ऐसा कमाल किया कि नई रिलीज तो क्या पुरानी फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए.
सोशल मीडिया से लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स तक इस वक्त केवल एक फिल्म का चर्चा है. ये फिल्म है विनय सप्रू और राधिका राव के डायरेक्शन में बनी सनम तेरी कसम. ये फिल्म असल में 2016 में रिलीज हुई थी. उस वक्त तो ये बॉक्स ऑफिस पर कोई चमत्कार नहीं कर सकी लेकिन री-रिलीज पर तो ऐसा कमाल किया कि नई रिलीज तो क्या पुरानी फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए. पुरानी यानी कि यही री-रिलीज वाली कैटेगरी. इस फिल्म की डायरेक्टर जोड़ी हाल में एनडीटीवी के दफ्तर पहुंची और यहां बातचीत में फिल्म की सक्सेस और इसकी कहानी लिखने की इमोशनल प्रोसेस के बारे में खुलकर बात की.
स्क्रिप्ट लिखते वक्त रो पड़े थे
विनय और राधिका ने बताया कि इस फिल्म की कहानी का कनेक्शन शिव और सती की कहानी है. राधिका ने बताया, शिव-सती की कथा को समझने के बाद हम काफी भावुक हो गए थे. जब भी स्क्रिप्ट लिखने बैठते और कुछ सोचते तो आंखों में आंसू आ जाते कि सृष्टि को रचने वाले हमारे भोलेनाथ ने इतना दर्द सहा. हम इससे इतने प्रभावित थे कि करीब एक हफ्ते तक इस सोच से उबर ही नहीं पाए थे.
खुद इमोशनल हुए और फिल्म के लिए चुनी बढ़िया रोने वाली एक्ट्रेस!
सनम तेरी कसम में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन लीड रोल में थीं. हाल में एक बातचीत में उन्होंने बताया, जब पहली बार मुझे विनय सर और राधिका मैम का कॉल आया तो उन्होंने मुझे फोन करते ही कहा था कि हमने आपको सिलेक्ट कर लिया है. अब आप ये स्क्रिप्ट पढ़ लीजिए. मैंने उनसे पूछा कि कोई ऑडिशन या कुछ नहीं करना तो उन्होंने कहा कि हमारा ऑडिशन का एक ही क्राइटीरिया था कि हमारी जो हीरोइन है वो रोते हुए सुंदर दिखनी चाहिए तो उन्होंने कहा वो क्राइटीरिया आपने पास कर लिया है. अब हमें तो आप ही चाहिए आप देख लीजिए कि आप ये फिल्म करना चाहते हैं इस प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहते हो या नहीं.
NDTV India – Latest
More Stories
Pahalgam Terrorist Attack LIVE UPDATES: जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज
Parshuram Jayanti 2025: कब है परशुराम जयंती, नोट कर लीजिए तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर पहुंचे आमिर खान के ये कोस्टार, बोले- मैं आतंकियों को बताना चाहता हूं कि…