November 19, 2024
Exclusive : Us में अनमोल बिश्नोई की हिरासत का भारत के किसी केस से कनेक्शन नहीं

Exclusive : US में अनमोल बिश्नोई की हिरासत का भारत के किसी केस से कनेक्शन नहीं​

अनमोल बिश्नोई की कस्टडी का भारत से जुड़े किसी केस से कोई कनेक्शन नहीं है. कैलिफोर्निया पुलिस ने सोमवार को उसे गैंगस्टर से जुड़े किसी और मामले में कस्टडी में लिया था. उससे पूछताछ की जा रही है.

अनमोल बिश्नोई की कस्टडी का भारत से जुड़े किसी केस से कोई कनेक्शन नहीं है. कैलिफोर्निया पुलिस ने सोमवार को उसे गैंगस्टर से जुड़े किसी और मामले में कस्टडी में लिया था. उससे पूछताछ की जा रही है.

अमेरिका में हिरासत में लिए गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. NDTV की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई की कस्टडी का भारत से जुड़े किसी केस से कोई कनेक्शन नहीं है. शुरुआत में ये जानकारी आई थी कि अनमोल को भारत के किसी केस में पकड़ा गया है. लेकिन खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि अनमोल को बीते गुरुवार कैलिफोर्निया के सेक्रामेंटो में कस्टडी में लिया गया था. अमेरिका में उसके हिरासत में लिए जाने के पीछे स्थानीय कारण है.

पहले ऐसी खबरें आई थी कि वह फर्जी पास्पोर्ट के जरिए भारत से अमेरिका भाग गया था. उसके बाद से वह अपने ठिकाने बदल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, उसके पास मिले दस्तावेजों में कुछ कमी पाई गई. जिसकी वजह से उसे हिरासत में लिया गया. अभी ये साफ नहीं की उस मामले में उसे बेल मिल गई है या वो अभी भी पुलिस कस्टडी में है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाए जाने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.

लॉरेंस बिश्नोई, शुभम लोनकर… बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य शूटर ने खोले राज

सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या में सामने आया था नाम
गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल अभी बिश्नोई गैंग को अमेरिका और कनाडा से लीड कर रहा है. पंजाब के फजिल्का निवासी अनमोल बिश्नोई का दूसरा नाम भानु हैं. उसका नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था. बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी प्लानिंग उसी की थी. उसने ही शूटरों से कॉन्टैक्ट किया था. फिर सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग में भी उसका नाम सामने आया. जिसके बाद वह भारत से फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था. वह अमेरिका तो कभी कनाडा में रहकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग चला रहा था. भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने उसे मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में रखते हुए उसपर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

जोधपुर जेल में काट चुका कैद, 18 केस दर्ज,
अनमोल बिश्नोई पर भारत में कुल 18 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. वह राजस्थान की जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है. बताया जाता है कि 2021 में 7 अक्टूबर को जमानत पर रिहा हुआ था. जिसके बाद वह विदेश भाग गया.

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की तलाश में गुरुग्राम पुलिस भी, दर्ज की FIR, पढ़ें क्या है पूरा मामला

NIA ने रखा 10 लाख रुपये का इनाम
अनमोल बिश्नोई ने अपराध की दुनिया में अपने भाई लॉरेंस के नक्शेकदम पर एंट्री ली है. अनमोल 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा हुआ था. साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था. अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता था और पिछले साल केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था. वह बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहता है. भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने अनमोल बिश्नोई के ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.

सलमान खान फायरिंग मामला: मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.