January 22, 2025
Exit Poll : क्या झारखंड में नहीं चला मईया योजना का जादू? Jmm नेता से जानिए

Exit Poll : क्या झारखंड में नहीं चला मईया योजना का जादू? JMM नेता से जानिए​

झारखंड चुनाव (Jharkhand Election) को लेकर सात में से चार एग्जिट पोल (Exit Poll) में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्‍या हेमंत सोरेन सरकार की मईया योजना का जादू फेल हो गया?

झारखंड चुनाव (Jharkhand Election) को लेकर सात में से चार एग्जिट पोल (Exit Poll) में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्‍या हेमंत सोरेन सरकार की मईया योजना का जादू फेल हो गया?

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) को लेकर नतीजों से पहले तमाम न्‍यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll) आ चुके हैं. झारखंड के लिए सात एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिनमें से चार में भाजपा और सहयोगियों को 40 से 53 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है क्‍या झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की मईया योजना का जादू नहीं चला है. इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रवक्‍ता ने एनडीटीवी से बात की है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रवक्‍ता डॉ. नीलम मिश्रा ने कहा कि चुनाव के वक्‍त हम दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र में गए हैं. लोगों का हेमंत सोरेन पर गजब का विश्‍वास था. उन्‍होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने योजनाओं के माध्यम से हर स्‍तर, हर वर्ग के लोगों को जो जोड़ने का काम किया, वो बहुत ही असरदार था और वो आपको दिखेगा. आप 23 नवंबर का इंतजार कीजिए और हम झारखंड में सरकार बनाने जा रहे है.

भाजपा का एजेंडा बैकफायर करेगा : JMM प्रवक्‍ता

साथ ही उन्‍होंने विश्‍वास जताया कि झारखंड में भाजपा का एजेंडा बैकफायर करेगा. उन्‍होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि एक आदिवासी मुख्‍यमंत्री जो निर्दोष थे, उन्‍हें गिरफ्तार करना बहुत ही हानिकारक होगा क्‍योंकि भाजपा के द्वारा हमेशा जनभावना के साथ खिलवाड़ किया गया.

उन्‍होंने कहा कि यहां के मूलवासी आदिवासी के साथ भाजपा ने खिलवाड़ किया और एक मुख्‍यमंत्री को गिरफ्तार किया. साथ ही भाजपा पर काटो-बांटो की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा कि बेटी-माटी-रोटी का जो नारा लेकर आए हैं, यह बैकफायर कर गया है.

क्षेत्रीय नेताओं को बैकफुट पर रखा : JMM प्रवक्‍ता

साथ ही कहा कि यहां के क्षेत्रीय नेताओं को इन्‍होंने बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया. उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा के अन्‍य राज्‍यों के बड़े नेता यहां पर चुनाव प्रचार कर रहे थे. जिस तरह भाजपा ने यहां बाहरी नेताओं को फ्रंट पर और क्षेत्रीय नेताओं को बैकफुट पर रखा गया.

झारखंड में कई जगहों पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्‍यादा मतदान किया है. जेएमएम प्रवक्‍ता ने कहा कि यह भी एक बड़ा फैक्‍टर रहेगा, जो चुनाव परिणाम पर असर डालेगा. उन्‍होंने कहा कि महिलाएं सुबह पांच बजे से ही चुनाव मतदान के लिए लाइनों में लगी हुई थी. इस मतदान को लेकर महिलाओं का जो उत्‍साह था, वो काबिले तारीफ था. उन्‍होंने कहा कि यह हेमंत सोरेन के प्रति यह लोगों का रुझान है और बहुमत की सरकार बनती नजर आ रही है.

कांग्रेस साफ-JMM हाफ : गौरव वल्‍लभ

भाजपा प्रवक्‍ता गौरव वल्‍लभ ने कहा कि कांग्रेस साफ और जेएमएम हाफ यह झारखंड में हुआ है. उन्‍होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप जेल गए तो आपने एक आदिवासी व्‍यक्ति को मुख्‍यमंत्री बनाया लेकिन जेल से आने के बाद आप 48 घंटे भी बिना कुर्सी के नहीं रह पाए. 48 घंटे में आपने चंपई सोरेन को मुख्‍यमंत्री के पद से हटा दिया. क्‍या आदिवासी का अर्थ सिर्फ हेमंत सोरेन है, क्‍या आदिवासी का अर्थ हेमंत सोरेन और उनकी पत्‍नी है.

उन्‍होंने कहा कि जहां तक महिलाओं की बात है, पूरे चुनाव में यह बहुत ही बड़ा मुद्दा था, जब कांग्रेस के एक सिटिंग मिनिस्‍टर ने हेमंत सोरेन के परिवार की महिला के लिए जो शब्‍द प्रयोग किए, मैं वो नहीं बोलना चाहता हूं और उसे हेमंत सोरेन ने मुस्‍कुराते हुए हंसते-हंसते लिया. क्‍या हम भूल गए कि कांग्रेस के सांसद के घर पर 400 करोड़ रुपये पाए गए. उन्‍होंने कहा कि यह वही सांसद हैं, जिनके नाम की गाड़ी हेमंत सोरेन के घर पर पाई जाती है.

लोग कुछ भी भूले नहीं हैं : गौरव वल्‍लभ

उन्‍होंने कहा कि लोग कुछ भी भूले नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि यह मईया स्‍कीम चुनाव के दो महीने पहले कैसे याद आई और वो भी एक हजार रुपये प्रतिमाह. वादा किया था दो हजार रुपये प्रतिमाह का.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.