Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को है। इस चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार शाम पांच बजे से थम गया था। गुरुवार को राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ और गुजरात के दक्षिणी हिस्से के कुल 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें कि भाजपा इस राज्य में पिछले 27 साल से काबिज है। इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है, जिससे मुकाबला दो ध्रुवीय होने की जगह त्रिकोणीय हो गया है।
वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में पहले चरण के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में कुल 14 हजार 382 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे। बता दें कि इस चरण में जिन 89 सीट पर वोटिंग हो रही है, उनमें पिछले विधानसभा चुनाव में 48 पर भाजपा जीती थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीट गई थी। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।
इस बार पहले चरण में 39 पार्टिया
इस बार भाजपा, कांग्रेस और आप के अलावा 36 दूसरे छोटे-बड़े राजनीतिक दलों ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इनमें बसपा, सपा, भाकपा (मार्क्सवादी), बीटीपी और एआईएमआईएम जैसी पार्टियां शामिल हैं। एनसीपी इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही है। भाजपा और कांग्रेस सभी 89 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आप 88 सीट पर मैदान में है।
जानिए किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे
AAP ने भी सभी 89 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे। उसके सभी प्रत्याशी ने नामांकन भी किया था, मगर नामांकन के कुछ दिन बाद ही सूरत-पूर्व विधानसभा सीट से आप के प्रत्याशी कंचन जरीवाला ने पार्टी में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए नाम वापस ले लिया था। सूरत की सभी 16 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पहले चरण में ही है, इसलिए पार्टी का एक प्रत्याशी इस चरण में कम हो गया है। वहीं, बसपा ने 57, बीटीपी ने 14 और माकपा ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। इस चरण में 339 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।
More Stories
अंगना में सैया स्विमिंग पूल बनवाइहा..शादी की रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो को देख लोगों ने ली मौज, बोले- सब रेडी है
बूट्स लवर के लिए शानदार मौका! हैवी डिस्काउंट पर इन स्टाइलिश बूट्स के साथ अपग्रेड करें अपनी विंटर वॉर्डरोब
370, इलेक्टोरल बॉन्ड, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय फैसले और ट्रोल पर पूर्व CJI चंद्रचूड़ के मन में क्या?