हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं. जानिए किसे कहां से दिया गया है टिकट…
हरियाणा में बीजेपी ने आखिरकार टिकटों पर सस्पेंस खत्म कर दिया है. कई दिनों के मंथन के बाद गुरुवार शाम को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट की बड़ी बात यह है कि जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे नायब सिंह सैनी को लाडवा से ही मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट दिया है. बागी तेवर दिखाने वाले राव नरबीर सिंह को बादशाहपुर से मैदान में उतारा गया है. देखिए किस विधानसभा सीट पर किसे दिया गया है टिकट
हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर काफी दिनों से रस्साकसी चल रही थी. लंबे मंथन के बाद बीजेपी ने टिकटों का ऐलान किया है. इस टिकट वितरण में बीजेपी ने सरप्राइज भी दिया है. रेवाड़ी से मंजू यादव का टिकट पक्का माना जा रहा था, लेकिन पार्टी ने यहां से लक्ष्मण सिंह यादव को मैदान में उतारा है. रनिया से रणजीत चौटाला की जगह शीशपाल कंबोज को टिकट दिया गया है. कंवरपाल गुर्जर की सीट खतरे में मानी जा रही थी, लेकन वह जगाधरी से टिकट बचाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा कमल गुप्ता भी हिसार से मैदान में उतारे गए हैं. उनके टिकट को लेकर भी सस्पेंस चल रहा था.
वन और खेल राज्य मंत्री संजय सिंह का सोहना से टिकट कट सकता गया है. उनकी जगह पर पूर्व विधायक तेजपाल तंवर को टिकट दिया गया है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री विशंभर बाल्मीकि का बवानीखेड़ा से टिकट कट गया है. उनकी जगह कपूर वाल्मीकि पर दांव लगाया गया है.
NDTV India – Latest