November 24, 2024
Haryana Bjp List: हरियाणा में Bjp ने खत्म किया सस्पेंस, 67 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखिए

Haryana BJP List: हरियाणा में BJP ने खत्म किया सस्पेंस, 67 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखिए​

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं. जानिए किसे कहां से दिया गया है टिकट...

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं. जानिए किसे कहां से दिया गया है टिकट…

हरियाणा में बीजेपी ने आखिरकार टिकटों पर सस्पेंस खत्म कर दिया है. कई दिनों के मंथन के बाद गुरुवार शाम को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट की बड़ी बात यह है कि जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे नायब सिंह सैनी को लाडवा से ही मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट दिया है. बागी तेवर दिखाने वाले राव नरबीर सिंह को बादशाहपुर से मैदान में उतारा गया है. देखिए किस विधानसभा सीट पर किसे दिया गया है टिकट

विधानसभा उम्मीदवारलाडवानायब सिंह सैनीकालकाशक्ति रानी शर्मापंचकूला ज्ञान चंद गुप्ताअंबाला कैंटअनिज विजअंबाला शहरअसीम कोयलमुलाना संतोष सरवनसढ़ौराबलवंत सिंहजगाधरीकंवर पाल गुर्जरयमुनानगर घनश्याम दास अरोड़ारादौरश्याम सिंह राणाशाहबाद सुभाष कलसानाथानेसर सुभाष सुधापेहोवासरदार कलजीत सिंहगुहलाकुलवंत बाजीगरकलायतकमलेश ढांडाकैथल लीलाराम गुर्जरनीलाखेड़ीभगवान दास कबीरपंथीइंद्रीराम कुमार कश्यपकरनाल जगमोहन आनंदघरौंदा हरविंदर कल्याणपानीपत ग्रामीणमहिपाल ढांडापानीपत शहर प्रमोद कुमार विजइसराना कृष्ण लाल पंवारसमालखा मनमोहन भड़ानाखरखौदा पवन खरखौदासोनीपत निखिल मदानगोहाना अरविंद शर्मासफीदों राम कुमार गौतम जींद कृष्ण लाल मिड्ढाउचान कलां देवेंद्र अत्रीटोहाना देवेंद्र सिंह बबलीफतेहाबाद डूडा राम बिश्नौईरतिया सुनीता दुग्गल कालांवली राजिंदर देशुजोधारनिया शीशपाल कंबोजआदमपुर भव्य विश्नोईउकलाना अनूप धानकनारनौंदकैप्टन अभिमन्यु हांसी विनाद भयानाबरवाला रणबीर गंगवाहिसार कमल गुप्ता नलवा रणधीर पनिहार लोहारू जेपी दलालबधरा उमेद पातुवास दादरी सुनील सांगवानभिवानी धनश्याम सर्राफतोशाम श्रुति चौधरीबवानी खेड़ा कपूर वाल्मीकि मेहम दीपक हुडा गढ़ी सांपला किलोई मंजू हुडाकलानौर रेनू डाबलाबहादुरगढ़ दिनेश कौशिक बादली ओम प्रकाश धनखड़ झज्ज कप्तान बिरधानाबेरी संज. कबलानाअटेली कुमारी आरती रावनांगल चौधरी अभय सिहं यादवकोसली अनिल दहिना रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादवबादशाहपुरराव नरबीर सिंह गुड़गांव मुकेश शर्मासोहना तेजपाल तंवरपलवलगौरव गौतम पृथला टेक चंद शर्मा बल्लभगढ़मूल चंद शर्मा फरीदाबाद विपुल गोयल तिगांव राजेश नागर

हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर काफी दिनों से रस्साकसी चल रही थी. लंबे मंथन के बाद बीजेपी ने टिकटों का ऐलान किया है. इस टिकट वितरण में बीजेपी ने सरप्राइज भी दिया है. रेवाड़ी से मंजू यादव का टिकट पक्का माना जा रहा था, लेकिन पार्टी ने यहां से लक्ष्मण सिंह यादव को मैदान में उतारा है. रनिया से रणजीत चौटाला की जगह शीशपाल कंबोज को टिकट दिया गया है. कंवरपाल गुर्जर की सीट खतरे में मानी जा रही थी, लेकन वह जगाधरी से टिकट बचाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा कमल गुप्ता भी हिसार से मैदान में उतारे गए हैं. उनके टिकट को लेकर भी सस्पेंस चल रहा था.

वन और खेल राज्य मंत्री संजय सिंह का सोहना से टिकट कट सकता गया है. उनकी जगह पर पूर्व विधायक तेजपाल तंवर को टिकट दिया गया है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री विशंभर बाल्मीकि का बवानीखेड़ा से टिकट कट गया है. उनकी जगह कपूर वाल्मीकि पर दांव लगाया गया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.