यशराज मुखाटे का नया “Hello Pooja” सॉन्ग इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल, ए.आर. रहमान और सलीम मर्चेंट ने भी किया रिएक्ट.
Yashraj Mukhate Hello Pooja song: मशहूर म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे एक बार फिर अपने अनोखे म्यूजिक स्टाइल से सोशल मीडिया पर छा गए हैं. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर वायरल “Hello Pooja” ट्रेंड को म्यूजिक में बदलकर एक नया मजेदार “डायलॉग मेशअप” क्रिएट किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. यशराज ने अपने सिग्नेचर बीट्स और “Hello Pooja” डायलॉग्स को शानदार तरीके से मिक्स करके एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है. उनके इस मजेदार वीडियो को देखने के बाद खुद ए.आर. रहमान और सलीम मर्चेंट जैसे दिग्गज म्यूजिशियंस ने भी रिएक्ट किया है. यशराज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया: “Hellllooooo.”
यहां देखें वीडियो
“Hello Pooja” मीम से बना मजेदार म्यूजिक ट्रैक (hello pooja song video)
असल में “Hello Pooja” एक वायरल मीम है, जिसमें तीन लड़कियां आपस में बातचीत कर रही हैं और उनमें से एक लड़की “Pooja” होती है. इस ट्रेंड को देखते हुए यशराज ने अपने खास अंदाज में इस डायलॉग को म्यूजिकल ट्विस्ट दे दिया, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
यशराज मुखाटे के पुराने हिट्स भी रहे सुपरहिट (yashraj mukhate new song)
यशराज मुखाटे अपने “डायलॉग मेशअप” सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले उन्होंने कई वायरल वीडियो बनाए हैं, जो सोशल मीडिया पर छा गए थे. उनके कुछ फेमस गाने इस प्रकार हैं: –
पिछले साल, यशराज ने एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के “Dosa” कमेंट को भी गाने में बदल दिया था, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.
सेलेब्स और फैंस का जबरदस्त रिएक्शन (yashraj mukhate new video)
यशराज मुखाटे के नए “Hello Pooja” गाने पर न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. ए.आर. रहमान और सलीम मर्चेंट ने वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे शानदार बताया. एक फैन ने लिखा, “यार, यशराज…तुमने फिर से कमाल कर दिया.” दूसरे ने कहा, “ये ट्रैक सुनते ही दिमाग में बस गया.”
यशराज मुखाटे: सोशल मीडिया सेंसेशन (yashraj mukhate instagram)
यशराज मुखाटे की क्रिएटिविटी ने उन्हें 2 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स दिलाए हैं. उनकी हर नई वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगती है और अब “Hello Pooja” भी उसी लिस्ट में शामिल हो गया है.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV India – Latest
More Stories
असम व्यापार शिखर सम्मेलन में आए पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव: हिमंत विश्व शर्मा
नेताजी तो ठीक से बिहार नहीं लिख पाते! आखिर क्यों दिलीप जायसवाल की चिट्टी को लेकर मचा बवाल
10 साल अमेरिका में बिताने के बाद भारत लौटे एंटरप्रेन्योर, बताया इसे अब तक का सबसे अच्छा फैसला