November 24, 2024
Niranjan Hiranandani

Hiranandani Group के प्रोमोटर्स निरंजन हीरानंदानी और बेटे दर्शन को ED ने 26 फरवरी को बुलाया

निरंजन हीरानंदारनी व बेटे दर्शन हीरानंदानी को 26 फरवरी को तलब किया गया है।

FEMA violation: कैश फॉर क्वेरी मामले में सुर्खियों में आए मुंबई के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर हीरानंदानी ग्रुप को ईडी ने समन भेजा है। हीरानंदानी ग्रुप के प्रोमोटर्स निरंजन हीरानंदारनी व बेटे दर्शन हीरानंदानी को 26 फरवरी को तलब किया गया है। हीरानंदानी को विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में तलब किया गया है। दर्शन हीरानंदानी काफी सालों से दुबई में ही रह रहे हैं।

फेमा उल्लंघन में पूछताछ

ईडी ने निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को केंद्रीय एजेंसी के मुंबई ऑफिस में तलब किया है। हालांकि, ईडी ने इन बड़े बिजनेस टाइकून्स को अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से आरोपों के संबंध में प्रतिक्रिया पेश करने का विकल्प भी दिया है।

बीते सप्ताह ईडी ने किया था रेड

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत पिछले सप्ताह ईडी की टीम ने हीरानंदानी ग्रुप के मुंबई व उसके आसपास के चार कैंपस पर रेड किया था। हीरानंदानी ग्रुप के विदेशी लेनदेन के अलावा, एजेंसी कथित तौर पर उनके प्रमोटरों से जुड़े ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (बीवीआई) स्थित ट्रस्ट के लाभार्थियों की जांच कर रही है।

हालांकि, रेड के बाद ही ग्रुप ने बयान जारी कर कहा था कि वह फेमा की इस जांच में ईडी के साथ सहयोग करेगा।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.