Holika dahan 2025 : इस साल होलिका पर भद्रा का साया है, जिसके कारण लोगों के मन में सवाल है कि आखिर होलिका दहन के लिए कितना समय मिल रहा है.
Holika dahan date 2025 : होली का पर्व होलिका दहन के एक दिन बाद मनाया जाता है. लेकिन इस बार होलिका के दिन भद्रा का साया मंडरा रहा है, जिसके कारण लोगों के मन में सवाल है कि आखिर होलिका दहन कितने बजे किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और भद्रा की अवधि. आपको बता दें कि 13 मार्च होलिका दहन के दिन भद्रा प्रातः 10:36 से शुरु होकर मध्य रात्रि 11:27 तक रहेगी. ऐसे में होलिका दहन भद्रा के बाद मध्य रात्रि 11:28 से रात्रि 12:15 बजे के बीच की जाएगी. यानी होलिका दहन के लिए कुल 47 मिनट का ही समय है.
कब खेली जाएगी बरसाने की लठमार होली और किसने की थी इसकी शुरुआत, जानिए यहां
कब से शुरु है होलाष्टक 2025 – When does Holashtak start in 2025?
इस साल होलाष्टक की शुरुआत 6 मार्च से होगी, इसके साथ ही आठ दिन के लिए कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जा सकेगा. होलाष्टक तक मुंडन, नामकरण, गृह प्रवेश, जनेऊ, विवाह आदि जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे.
होली 2024
Photo Credit: Pexels
इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. वैसे तो होली पूरे भारत में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाई जाती है, लेकिन मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल, नंदगांव और बरसाना की होली दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इन जगहों पर पूरे 40 दिन होली खेली जाती हैं. यहां की होली देखने और खेलने के लिए विदेशों से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां पर फूलों वाली, गुलाल होली और लठमार होली खेली जाती है. अगर आप अपनी होली को खास बनाना चाहते हैं, तो फिर आप इन जगहों पर जाकर होली के रंग में डूब सकते हैं. आपको बता दें कि ब्रजमंडल में लठमार होली 8 मार्च को खेली जाएगी.
होली पर लग रहा है चंद्रग्रहण
इस बार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 14 मार्च को है और उसी दिन होली मनाई जाएगी. 14 मार्च को ही साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. यह खग्रास चंद्र ग्रहण होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
औरंगजेब विवाद : अबू आजमी पर उद्धव ठाकरे का हमला, बोले- विधानसभा से हमेशा के लिए हों निलंबित
मोदी कैबिनेट का बड़ा तोहफा, ‘पशु औषधि योजना’ से किसानों को सस्ती और प्रभावी दवाएं मिलेंगी
‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना’ लोगों के लिए बन रही वरदान, मिल रही सस्ती दवाइयां