IC814 Review: 1999 में आईसी 814 हाइजैक में क्या हुआ जानना चाहते हैं तो पढ़ें सीरीज का रिव्यू​

 IC814 Review In Hindi: नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज आईसी814 29 अगस्त को रिलीज हो गई है. 6 एपिसोड की यह सीरीज फ्लाइट इनटू फियर: ए कैप्टन स्टोरी नामक पुस्तक पर आधारित है.

IC814 Review In Hindi: नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज आईसी814 29 अगस्त को रिलीज हो गई है. 6 एपिसोड की यह सीरीज फ्लाइट इनटू फियर: ए कैप्टन स्टोरी नामक पुस्तक पर आधारित है. इसमें विजय वर्मा, पंकज कपूर और नसीरूद्धीन शाह अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. सीरीज की कहानी 24 दिसम्बर 1999 को काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर भारतीय एयरलाइंस के विमान हाइजैक करने की कहानी है, जिसे तालिबान के नियंत्रण वाले कंधार की ओर मोड़ दिया गया था. इस सीरीज के कुछ हिस्सों में एक्टिंग उस लेवल की नहीं है क्योंकि कुछ किरदार अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने से चूक जाते हैं. 

डायरेक्शन की बात करें तो अनुभव सिन्हा ने सीरीज के साथ अच्छा काम किया है. वहीं विजय वर्मा की एक्टिंग भी अच्छी है. 

 NDTV India – Latest 

Related Post