January 5, 2025
Identity Movie Review: फैन्स ने ट्विटर पर शेयर किया फिल्म 'आइडेंटिटी' का रिव्यू, जानें दर्शकों से कैसी है यह मर्डर मिस्ट्री फिल्म

Identity Movie Review: फैन्स ने ट्विटर पर शेयर किया फिल्म ‘आइडेंटिटी’ का रिव्यू, जानें दर्शकों से कैसी है यह मर्डर मिस्ट्री फिल्म​

Identity Social Media Movie Review: फिल्म में टॉविनो थॉमस लीड रोल में हैं. उनके अलावा तृषा कृष्णन और विनय राय भी अहम रोल में हैं. फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है अखिल पॉल और अनस खान ने. फिल्म की कहानी एक वर्डर और उसके विटनेस के इर्द गिर्द घूमती है.

Identity Social Media Movie Review: फिल्म में टॉविनो थॉमस लीड रोल में हैं. उनके अलावा तृषा कृष्णन और विनय राय भी अहम रोल में हैं. फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है अखिल पॉल और अनस खान ने. फिल्म की कहानी एक वर्डर और उसके विटनेस के इर्द गिर्द घूमती है.

Identity Social Media Review: नए साल की शुरुआत मलयालम फिल्म इंड्स्ट्री के लिए काफी बढ़िया साबित हो रही है. साल के दूसरे ही दिन यानी कि 2 जनवरी को मलयालम मूवी आइडेंटिटी थियेटर्स में रिलीज हुई है. वैसे तो फिल्म रिलीज होने के बाद फिल्म क्रिटिक्स उस मूवी का रिव्यू लिखते हैं. जिसके आधार पर लोग तय करते हैं कि उन्हें ये फिल्म देखना है या नहीं. लेकिन सोशल मीडिया के दौर में दर्शक ही फिल्म क्रिटिक का काम भी आसानी से संभाल रहे हैं. जो फिल्म के बीच से ही ट्विटर पर या दूसरे प्लेटफॉर्म पर फिल्म का रिव्यू शेयर करने लगते हैं. दर्शकों ने फिल्म आइडेंटिटी का रिव्यू भी ट्विटर पर शेयर किया. चलिए उनके नजरिए से ही जानते हैं कैसी रही ये फिल्म.

अलग अलग दर्शकों ने आइडेंटिटी मूवी के लिए अलग अलग राय पेश की है. एक यूजर ने फिल्म के बारे में लिखा कि स्टोरीलाइन सुपर्ब है. फिल्म का फर्स्ट हाफ ग्रिपिंग हैं. तीनों कलाकारों की एक्टिंग भी शानदार है. एक और यूजर अवरंचन एल्विन ने लिखा कि फिल्म का पहला भाग आपको इंगेज रखता है. सारे एक्टर्स की परफोर्मेंस भी काफी स्ट्रॉन्ग है.

#Identity‘s first half: Gripping!

Superb storyline, slow-burning tension & standout performances from Tovino Thomas, Trisha & Vinay.Technically impressive with stunning visuals & captivating BGM. Ends with a thrilling twist!#TovinoThomas #Trisha #Vinay pic.twitter.com/b66v21Y08S

— NK Channel (@itsnkupdates) January 2, 2025

इसी तरह बहुत से दर्शकों ने फिल्म के पहले भाग के बाद ही रिव्यू शेयर कर उसे बढ़िया बताया है. मॉलीवुड बॉक्स ऑफिस नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि फिल्म की धीमी शुरुआत होती है लेकिन फिल्म आपको बांधे रखती है.

#Identity– Interval – Engaging Till Now

Started Slowly and Gets Into the Grove Once the Plot Is Set. Technically Superb With Stellar BGM By Jakes Bejoy. Excellent Performances from Lead Cast. If they can keep the same momentum which was built towards the Interval Portions, A… pic.twitter.com/YN1DNqdAwr

— Mollywood BoxOffice (@MollywoodBo1) January 2, 2025

फिल्म में टॉविनो थॉमस लीड रोल में हैं. उनके अलावा तृषा कृष्णन और विनय राय भी अहम रोल में हैं. फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है अखिल पॉल और अनस खान ने. फिल्म की कहानी एक वर्डर और उसके विटनेस के इर्द गिर्द घूमती है. इस रहस्यमयी मर्डर की इकलौती गवाह हैं तृषा कृष्णनन. जिनके बनवाए स्कैच के बिसिस पर पुलिस अफसर बने टॉविनो थॉमस किलर की खोज में निकलते हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.