IIFA Awards 2025 full winners list: इस साल आईफा 2025 जयपुर में रखा गया था. जहां बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें शाहरुख खान से लेकर कटरीना कैफ का नाम शामिल है.
IIFA Awards 2025 full winners list: इस साल आईफा 2025 जयपुर में रखा गया था. जहां बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें शाहरुख खान से लेकर कटरीना कैफ का नाम शामिल है. वहीं इस खास शाम में कुछ ऐसे सितारे भी थें, जिन्होंने अपने नाम आईफा अवॉर्ड्स 2025 की ट्रॉफी की है. जहां बेस्ट फिल्म का खिताब किरण राव की कम बजट में बनी लापता लेडीज ले गई तो वहीं कार्तिक आर्यन बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम कर गए हैं. जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली लापता लेडीज स्टार नितांशी गोयल है. आइए आपको बताते हैं आईफा अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट…
बेस्ट लीड एक्टर मेल- कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट लीड एक्ट्रेस फीमेल- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट फिल्म- (लापता लेडीज)
बेस्ट डेब्यू (मेल)- लक्ष्य लालवानी- (Kill)
बेस्ट डेब्यू फीमेल- प्रतिभा रांता (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- जानकी बोदीवाला (शैतान)
बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- रवि किशन- (लापता लेडीज)
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट- राकेश रोशन
बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) – बिपलाब गोस्वामी (लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू- कुणाल खेमू ( मडगांव एक्सप्रेस)
बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे (लापता लेडीज का गाना सजनी)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – राम संपत (लापता देवियों)
बेस्ट सिंगर मेल- जुबिन नौटियाल (धारा 370 का दुआ)
बेस्ट सिंगर फीमेल- श्रेया घोषाल (भूल भुलैया 3 का अमी जे तोमर 3.0)
बेस्ट साउंड डिजाइन- सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे – (किल)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई – लापता लेडीज
बेस्ट डायलॉग- अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर – आर्टिकल 370
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रफ़ी महमूद – किल
बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को-सीज़र (बैड न्यूज का तौबा तौबा)
बेस्ट वीएफएक्स- रेड चिलीज वीएफएक्स – भूल भुलैया 3
किसने जीते कितने अवॉर्ड
लापता लेडीज- 9
भूल भुलैया 3- 3
किल- 3
आर्टिकल 370- 2
NDTV India – Latest
More Stories
इस फेमस यूनिवर्सिटी से युजवेंद्र चहल कि मिस्ट्री गर्ल ने की है पढ़ाई, आसानी से नहीं मिलता एडमिशन
अयोध्या: बेड पर दुल्हन का शव और फंदे से लटक रहा था दूल्हा… अब क्या बता रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट
मुझे टॉर्चर किया… कोर्ट में रो पड़ी गोल्ड स्मगलिंग में गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव