IIT मद्रास के छात्र ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, हांगकांग में नौकरी के साथ मिला 4.3 करोड़ का ऑफर​

 IIT Madras Placement: आईआईटी प्लेसमेंट की खबरें हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, क्योंकि यहां के छात्रों को लाखों-करोड़ों के ऑफर मिलते हैं. इस बार आईआईटी मद्रास के एक छात्र ने प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और उसे 4.3 करोड़ का ऑफर मिला है.

IIT Madras Student Gets 4.3 Crore Job Offer: देश में इंजीनियरिंग के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी (IIT) में इन दिनों प्लेसमेंट चल रहा है. आईआईटी प्लेसमेंट (IIT Madras Placements) की खबरें हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं क्योंकि यहां के छात्रों को देश ही नहीं विदेश की कंपनियां बड़े मोटे-मोटे पैकेज पर हायर करती हैं. आईआईटी के छात्रों को कंपनियों द्वारा यह ऑफर लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में मिलते हैं. ताजा खबर आईआईटी मद्रास की है, जहां एक स्टूडेंट को 4.3 करोड़ का ऑफर किया गया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट (Jane Street) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) के 2025 बैच के लिए बेस, फिक्स्ड बोनस और स्थानांतरण सहित 4.3 करोड़ रुपये का हाइअस्ट ऐन्यूअल सैलरी ऑफर किया है. स्टूडेंट को हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर पोस्ट का ऑफर मिला है. 

JEE, NEET, SSC और बैंकिंग की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, SATHEE पोर्टल लॉन्च, आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं

वैश्विक ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट ने आईआईटी मद्रास के जिस स्टूडेंट को यह ऑफर दिया है, वह कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का छात्र है. कंपनी ने छात्र को 4.3 करोड़ का जॉब ऑफर ऑफर प्री-प्लेसमेंट ऑफर (pre-placement offer) के माध्यम से दिया है. जिस स्टूडेंट को यह ऑफर दिया गया है, वह उन कुछ लोगों में एक है, जिसने पहले इस फर्म में इंटर्नशिप की थी. जेन स्ट्रीट ने स्टूडेंट को हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर की भूमिका की पेशकश की है.

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी, 5 दिसंबर तक सुधार का मौका

आईआईटी खड़गपुर के छात्र को 2.14 करोड़ पैकेज

आईआईटी खड़गपुर ( IIT Kharagpur) में 2024-25 के प्लेसमेंट सत्र के पहले दिन छात्रों को 750 से ज्यादा जॉब ऑफर (Job Offer) मिले हैं.  छात्र को सबसे ज्यादा जॉब ऑफर सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, कंसल्टिंग और कोर इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर से आए हैं. वहीं संस्थान के नौ छात्रों को इंटरनेशनल कंपनियों से भी ऑफर मिले हैं. रिपोर्ट के अनुसार यहां के 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का काम्पन्सेशन पैकेज मिला, जिसमें सबसे ज्यादा पैकेज 2.14 करोड़ रुपये का है.

IGNOU जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन शुरू, इग्नू के ODL और Online Courses में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट 

प्लेसमेंट के लिए ये कंपनियां आईं

आईआईटी मद्रास में पहले दिन प्लेसमेंट सत्र में एप्पल, कैपिटल वन, डीई शॉ, ग्लीन, गूगल, ग्रेविटन, माइक्रोसॉफ्ट, ऑप्टिवर, क्वांटबॉक्स, डाटाब्रिक्स, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, एबुलिएंट सिक्योरिटीज, समसारा जैसी कंपनियों ने भाग लिया है. 

 NDTV India – Latest