IIT JAM 2025 Result: आईआईटी दिल्ली ने आज, 24 मार्च को जैम 2025 उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड जारी किया है. अभ्यर्थी आईआईटी जैम 2025 स्कोरकार्ड को JOAPS पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.
IIT JAM 2025 Scorecard: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने आज, 24 मार्च को आईआईटी जैम 2025 स्कोरकार्ड जारी किया है. जो अभ्यर्थी आईआईटी जैम 2025 क्वालिफाइ कर चुके हैं, वे अपना स्कोरकार्ड JOAPS पोर्टल पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं. बता दें कि आईआईटी दिल्ली ने 18 मार्च को जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM 2025) के रिजल्ट जारी किए, जिन्हें आधिकारिक वेबसाइट से 25 मार्च, मंगलवार तक ही डाउनलोड किया जा सकता है. आईआईटी जैम परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को समय सीमा का ध्यान रखना चाहिए और पोर्टल बंद होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in से अपना आईआईटी जैम 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा. आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट के माध्यम से अपने आईआईटी जैम स्कोरकार्ड के अलावा प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक (AIR) भी देख सकते हैं.
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट की घोषणा 20 अप्रैल तक संभव! लेटेस्ट अपडेट
आईआईटी जैम 2025 टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जो जैम 2025 पोर्टल jam2025.iitd.ac.in से देखी जा सकती है. आईआईटी जैम 2025 में अक्षत गुप्ता ने फिजिक्स में टॉप किया है, जबकि सुवन घोष ने केमिस्ट्री में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल की है. विकास चौधरी ने मैथ में सर्वोच्च स्कोरर प्राप्त किया है, तनिष गुप्ता ने बायोटेक्नोलॉजी जबकि आर्यन चंद्रा ने अर्थशास्त्र में टॉप किया है.
आईआईटी जैम 2025 स्कोरकार्ड (How to Check IIT JAM 2025 scorecard?
आईआईटी जैम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर, मौजूद IIT JAM results link लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद नामांकन/ईमेल आईडी और JOAPS पासवर्ड दर्ज करें.
ऐसा करने पर आईआईटी जैम 2025 स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
आईआईटी दिल्ली ने सभी सात विषयों के लिए परिणाम घोषित कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आईआईटी जैम 2025 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे. प्रवेश के लिए पंजीकरण विंडो 26 मार्च को JOAPS पोर्टल पर खुलेगी और 9 अप्रैल को बंद होगी.
NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए जेईई मेन में कितने अंक जरूरी
आईआईटी जैम 2025 कट-ऑफ
इस बार का आईआईटी जैम कट-ऑफ श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग रहा है. आईआईटी जैम 2025 कट-ऑफ मैथ के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 19.9, ओबीसी के लिए 17.91 और एससी, एसटी के लिए 9.95 हैं, फिजिक्स के लिए, कट-ऑफ सामान्य श्रेणी के लिए 14.66, ओबीसी के लिए 13.19 और एससी, एसटी के लिए 7.33 रहा है. शेड्यूल के अनुसार जैम परीक्षा में अमान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की लिस्ट 8 मई को जारी की जाएगी, जिसके बाद 26 मई को पहली आवंटन लिस्ट की घोषणा होगी.
JNVST Class 6th, 9th Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक Updates
NDTV India – Latest
More Stories
Punjab Budget 2025: सीमा पार से ड्रग तस्करी रोकने के लिए 110 करोड़ का बजट, ऐसे बनेगा सेहतमंद पंजाब
नए वायरल फीवर के लक्षण और घरेलू इलाज लीजिए जान, नहीं तो पड़ सकते हैं लंबा बीमार
अपनी खिसियाहट दिखा रही हैं…; जब टॉयलेट सफाई पर आतिशी और आशीष सूद में हुईं नोक-झोंक