November 22, 2024
Terrorist Attack

Jammu-Kashmir में बेखौफ आतंकवादी, पुलिस बस को घेरकर किया हमला, 2 मौत, 14 घायल

आतंकियों ने पुलिस वालों के जिस बस पर हमला बोला था, वह बुलेटप्रूफ नहीं थी। सबसे अहम बात यह कि बस में सवार अधिकतर पुलिसवालों के पास हथियार के नाम पर केवल लाठियां और शील्ड थे। कुछ पुलिसवालों के पास ही हथियार थे।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। श्रीनगर में आतंकवादियों ने फिर से पुलिस फोर्स पर हमला बोल दिया है। सोमवार की शाम को हुए इस हमले में कम से कम दो जवानों के शहीद होने की सूचना है। इस हमले में 14 जवानों के घायल होने की सूचना है, इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक अधिकारी के मुताबिक श्रीनगर के जेवन में पंथा चौक-खोनमोह रोड से भारतीय रिजर्व पुलिस (IRP) की 9वीं बटालियन की गाड़ी गुजर रही थी। आतंकवादियों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

सामान्य बस और बिना हथियार के पुलिसवाले पड़ गए असहाय

आतंकियों ने पुलिस वालों के जिस बस पर हमला बोला था, वह बुलेटप्रूफ नहीं थी। सबसे अहम बात यह कि बस में सवार अधिकतर पुलिसवालों के पास हथियार के नाम पर केवल लाठियां और शील्ड थे। कुछ पुलिसवालों के पास ही हथियार थे। आतंकियों ने बस को रोकने के लिए टायर पर फायरिंग की। इसके बाद बस पर 2 तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।

डीजीपी ने की दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बताया कि जो बस जा रही थी, उसमें जवान शहर से लौट रहे थे। आतंकी हमले में 14 लोग जख्मी हो गए हैं, 2 लोग शहीद हो गए। 12 लोगों की स्थिति ठीक है। बस पर दो तरफ से फायरिंग हुई, इससे पता चलता है कि कम से कम 2 आतंकी इसमें शामिल रहे होंगे।

इनको बनाया निशाना

  • एएसआई गुलाम हसन
  • कॉन्स्टेबल सज्जाद अहमद
  • कॉन्स्टेबल रमीज अहमद
  • कॉन्स्टेबल बिशम्भर दास
  • सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार
  • सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल विकास शर्मा
  • कॉन्स्टेबल अब्दुल मजीद
  • कॉन्स्टेबल मुदस्सिर अहमद
  • कॉन्स्टेबल रविकांत
  • कॉन्स्टेबल शौकत अली
  • कॉन्स्टेबल अरशीद मोहम्मद
  • कॉन्स्टेबल शफीक अली
  • कॉन्स्टेबल सतवीर शर्मा
  • कॉन्स्टेबल आदिल अली

गुलशन चौक पर भी हुआ था हमला

बीते शुक्रवार को बेखौफ आतंकवादियों ने पुलिस टीम (attack on Police team) पर हमला किया था। बांदीपोरा (Bandipora) में हुए इस हमले में दो पुलिस के जवान मारे गए। यह हमला बांदीपोरा के एक चौराहा पर गश्त कर रही टीम पर किया गया था। हमले के बाद क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया गया है। आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक (Gulshan Chowk) पर शुक्रवार को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस चौक पर एक पुलिस पार्टी हमेशा ही तैनात रहती है। शाम को घात लगाए आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उनको नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टर उनको बचा न सके। इस आतंकी हमले में गुलशन चौक पर पुलिस टीम के मोहम्मद सुल्तान (Mohammad Sultan) और फयाज अहमद (Faiyaz Ahmad) शहीद हो गए।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.